scorecardresearch
Sunday, 18 January, 2026
होमखेलधीनिधि ने तैराकी में जीता राष्ट्रीय खेलों का पांचवां स्वर्ण पदक

धीनिधि ने तैराकी में जीता राष्ट्रीय खेलों का पांचवां स्वर्ण पदक

Text Size:

हलद्वानी, एक फरवरी (भाषा) कर्नाटक की किशोर सनसनी धीनिधि देसिंघु ने तैराकी में अपना शानदार वाला प्रदर्शन जारी रखते हुए शनिवार को यहां 38वें राष्ट्रीय खेलों में अपना पांचवां स्वर्ण हासिल किया।

धीनिधि के अलावा पेरिस ओलंपियन श्रीहरि नटराज ने भी स्वर्ण पदक जीतकर खेलों के तरणताल में कर्नाटक के लिए दबदबा कायम किया।

चौदह साल की धीनिधि ने महिलाओं की 4 गुणा 200 मीटर फ्रीस्टाइल रिले में कर्नाटक को स्वर्ण पदक दिलाया। कर्नाटक टीम के अन्य तीन सदस्य शिरीन, शालिनी आर दीक्षित और मीनाक्षी मेनन हैं। इस स्पर्धा में गुजरात (7:49.71 मिनट) और महाराष्ट्र (7:55.62 मिनट) ने क्रमशः रजत और कांस्य जीता।

इस सप्ताह की शुरुआत में धीनिधि ने महिलाओं की 200 मीटर फ्रीस्टाइल, 100 मीटर बटरफ्लाई, 4 गुणा 100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले और 50 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीता था।  

श्रीहरि नटराज ने पुरुषों की चार गुणा 200 मीटर फ्रीस्टाइल में टीम रिले में टीम के लिए स्वर्ण पदक सुनिश्चित किया। श्रीहरी, दक्षण एस, शोन गांगुली और अनीश एस गौड़ा की चौकड़ी ने 7:45.82 मिनट के समय के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया।

कर्नाटक के लिए तैराकी में दिन का तीसरा स्वर्ण पदक विदिथ एस शंकर ने पुरुषों की 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में 29.12 सेकेंड के समय के साथ जीता। महिलाओं की 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक का स्वर्ण केरल की हर्षिता जयराम ने जीता। जिन्होंने 34.14 सेकेंड का समय निकाला।

केरल के साजन प्रकाश ने 2:01.40 मिनट के प्रभावशाली समय के साथ पुरुषों की 200 मीटर बटरफ्लाई का स्वर्ण पदक जीता, जबकि महिलाओं की इसी स्पर्धा को महाराष्ट्र की धृति अहिरवाल (2:23.80) ने जीता।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments