लंदन, 31 अगस्त ( भाषा ) कनाडा की डेनियेले मैकगाहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाली पहली ट्रांसजेंडर क्रिकेटर बनेंगी जब वह बांग्लादेश के खिलाफ टी20 विश्व कप 2024 के क्वालीफायर के लिये उतरेंगी ।
29 वर्ष की मैकगाहे को अगले महीने होने वाले क्वालीफायर के लिये कनाडा की महिला टीम में चुना गया है । वह पुरूष से महिला ट्रांसजेंडर खिलाड़ियों के लिये आईसीसी की पात्रता के मानदंडों पर खरी उतरी है ।
क्वालीफाइंग टूर्नामेंट लॉस एंजिलिस में चार से 11 सितंबर तक खेला जायेगा ।
वैश्विक क्वालीफायर में जगह बनाने के लिये अमेरिकी क्वालीफायर में कनाडा का सामना अर्जेंटीना, ब्राजील और अमेरिका से होगा ।
मैकगाहे ने बीबीसी स्पोर्ट से कहा ,‘‘ मैं गौरवान्वित महसूस कर रही हूं । अपने समुदाय का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिये सपना सच होने जैसा है ।’’
वह फरवरी 2020 में आस्ट्रेलिया से कनाडा आई और नवंबर 2020 में पुरूष से महिला बनी । उन्होंने मेडिकल बदलाव मई 2021 से शुरू किया ।
आईसीसी ने इस बारे में एक बयान में कहा ,‘‘ हम इसकी पुष्टि करते हैं कि डेनियेले ने आईसीसी की पात्रता संबंधी शर्तों को पूरा किया है और वह अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट खेलने के योग्य है।’’
मैकगाहे ने कहा ,‘‘ अपने टेस्टोस्टेरोन का स्तर पता करने के लिये मैने पिछले दो साल से हर महीने खून की जांच कराई है । क्रिकेट खेलते समय इतनी यात्रा करनी होती है कि यह थोड़ा मुश्किल था । मुझे फख्र है , सिर्फ अपने लिये नहीं बल्कि ट्रांसजेंडर समुदाय के लिये कि में उनका प्रतिनिधित्व कर रही हूं ।’’
भाषा मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
