scorecardresearch
Sunday, 18 January, 2026
होमखेलघरेलू सत्र से पहले राजस्थान छोड़कर गुजरात के लिये खेलेंगे बिश्नोई

घरेलू सत्र से पहले राजस्थान छोड़कर गुजरात के लिये खेलेंगे बिश्नोई

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 जून (भाषा) भारत के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई आगामी घरेलू सत्र में राजस्थान की बजाय गुजरात के लिये खेलेंगे ।

बिश्नोई ने इंस्टाग्राम पर इसकी घोषणा की । उन्होंने गुजरात क्रिकेट संघ की अभ्यास किट पहने खुद की तस्वीर भी पोस्ट की है और लिखा है ,‘‘ नयी शुरूआत ।’’

बिश्नोई ने पिछले साल टी20 विश्व कप से पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला वनडे खेला था । वह 2022 एशिया कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे लेकिन टी20 विश्व कप के लिये नहीं चुने गए ।

जोधपुर में जन्मे 22 वर्ष के बिश्नोई ने 10 टी20 और एक वनडे खेला है । इसके अलावा आईपीएल में लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिये 16 विकेट ले चुके हैं । उन्होंने पिछले सत्र में राजस्थान के लिये एक प्रथम श्रेणी मैच खेला था ।

भाषा मोना सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments