scorecardresearch
शनिवार, 10 मई, 2025
होमखेलइंटरनेशनल सीरीज जापान में भुल्लर संयुक्त 43वें और चौरसिया संयुक्त 62वें स्थान पर

इंटरनेशनल सीरीज जापान में भुल्लर संयुक्त 43वें और चौरसिया संयुक्त 62वें स्थान पर

Text Size:

चीबा (जापान), 10 मई (भाषा) भारतीय गोल्फर गगनजीत भुल्लर और एसएसपी चौरसिया शनिवार को यहां इंटरनेशनल सीरीज जापान के तीसरे दौर में क्रमश: संयुक्त 43वें और संयुक्त 62वें स्थान पर बने हुए हैं।

एशियाई टूर पर 11 बार के विजेता भुल्लर ने इवन पार 71 का कार्ड खेला जिससे वह 54 होल के बाद दो अंडर पर हैं।

वहीं एशियाई टूर पर छह बार के विजेता चौरसिया ने एक ओवर 72 का कार्ड खेला जिससे वह तीन दिन में एक ओवर के स्कोर पर हैं।

भुल्लर ने तीन बर्डी, एक बोगी और एक डबल बोगी की जबकि चौरसिया ने तीन बर्डी, दो बोगी और एक डबल बोगी की।

पांच अन्य भारतीय कट हासिल करने से चूक गए।

भाषा नमिता मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments