scorecardresearch
Saturday, 6 September, 2025
होमखेलभांबरी पहली बार ग्रैंडस्लैम क्वार्टर फाइनल में, माया जूनियर वर्ग से बाहर

भांबरी पहली बार ग्रैंडस्लैम क्वार्टर फाइनल में, माया जूनियर वर्ग से बाहर

Text Size:

न्यूयॉर्क, तीन सितंबर (भाषा) युकी भांबरी अपने कैरियर में पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए जिन्होंने माइकल वीनस के साथ अमेरिकी ओपन पुरूष युगल के अंतिम आठ में जगह बनाई ।

भारत के भांबरी और न्यूजीलैंड के वीनस की 14वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने जर्मनी के केविन क्रावीत्ज और टिम पुएत्ज की जोड़ी को एक घंटे 23 मिनट तक चले मुकाबले में 6 . 4, 6 . 4 से हराया ।

अब उनका सामना क्रोएशिया के निकोला मेकटिच और अमेरिका के राजीव राम से होगा ।

चोटों से प्रभावित अपने एकल कैरियर में 33 वर्ष के युकी कभी पहले दौर से आगे नहीं जा सके थे । युगल में वह इस साल फ्रेंच ओपन और विम्बलडन के तीसरे दौर तक पहुंचे ।

इस बीच प्रतिभाशाली माया राजेश्वरन रेवती जूनियर वर्ग के दूसरे दौर में ब्रिटेन की दूसरी वरीयता प्राप्त हन्नाह क्लगमैन से 6 . 7, 6 . 4, 3 . 6 से हारकर बाहर हो गई ।

वह युगल वर्ग में भी अपनी जोड़ीदार लाइमा सिनाली के साथ चौथी वरीयता प्राप्त लूना व्लाडसन और जेलाइन वेंड्रोम के हाथों 2 .6, 2 . 6 से हारकर बाहर हो गई ।

हितेश चौहान और कृष त्यागी भी लड़कों के युगल वर्ग के दूसरे दौर में हार गए ।

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments