scorecardresearch
Wednesday, 3 September, 2025
होमखेलबेंगलुरू एफसी ने नेक्स्ट जेन कप के लिये टीम घोषित की

बेंगलुरू एफसी ने नेक्स्ट जेन कप के लिये टीम घोषित की

Text Size:

बेंगलुरू, 24 जुलाई (भाषा) बेंगलुरू एफसी ने अगले सप्ताह ब्रिटेन में होने वाली पीएल नेक्स्ट जेन कप फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए रविवार को अपनी 20 सदस्यीय टीम की घोषणा की।

मुख्य कोच नौशाद मूसा की अगुवाई वाली टीम में फेलिक्ससन फर्नांडीस, क्लेरेंस फर्नांडीस और अंकित पद्मनाभन जैसे नये अनुबंधित खिलाड़ी भी शामिल हैं।

मूसा ने टीम के लंदन पहुंचने पर कहा, ‘‘नेक्स्ट जेन कप से हमें इंग्लैंड की सर्वश्रेष्ठ युवा टीमों के खिलाफ खेलने का मौका मिलेगा और हम इस दौरे को लेकर वास्तव में उत्साहित हैं।’’

टीम इस प्रकार है :

गोलकीपर: दीपेश चौहान, शेरोन पदत्तिल

रक्षापंक्ति: फेलिक्ससन फर्नांडीस, क्लेरेंस फर्नांडीस, रॉबिन यादव, नामग्याल भूटिया, राजनबीर सिंह, तोमथिंगनबा मीतेई

मध्यपंक्ति: कमलेश पलानीसामी, बेकी ओरम, शिगिल नामब्रथ, दमाईतपेंग लिंगदोह, लल्मिंगुआंगा फनाई, लालरेमतुआंगा फनाई

अग्रिम पंक्ति: लालपेखुला, मोनिरुल मोल्ला, अंकित पद्मनाभन, थोई सिंह, शिवशक्ति नारायणन, आकाशदीप सिंह।

भाषा पंत सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments