scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमखेलBCCI का ऐतिहासिक फैसला- भारतीय महिला क्रिकेटरों को अब मिलेगा पुरूष खिलाड़ियों के समान मैच फीस

BCCI का ऐतिहासिक फैसला- भारतीय महिला क्रिकेटरों को अब मिलेगा पुरूष खिलाड़ियों के समान मैच फीस

बीसीसीआई ने पिछली सालाना आम बैठक में अगले साल महिलाओं का पहला आईपीएल कराने की घोषणा की थी .

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए खेल में लैंगिक समानता को बढावा देने के मकसद से केंद्रीय अनुबंधित महिला और पुरूष क्रिकेटरों को समान मैच फीस देने का फैसला किया है .

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट किया ,‘मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि बीसीसीआई पक्षपात मिटाने की दिशा में पहला कदम उठा रहा है . हम अनुबंधित महिलाओं के लिये भी समान मैच फीस नीति लागू कर रहे हैं .’

उन्होंने आगे लिखा , ‘भारतीय क्रिकेट में लैंगिक समानता के नये युग में हम महिला और पुरूष क्रिकेटरों को समान मैच फीस देंगे .’

नयी व्यवस्था के तहत बीसीसीआई महिला क्रिकेटरों को भी अब टेस्ट (15 लाख रूपये), वनडे ( छह लाख रूपये ) और टी20( तीन लाख रूपये ) मैच के लिये समान फीस मिलेगी .

शाह ने लिखा ,‘ समान फीस महिला क्रिकेटरों के प्रति मेरी प्रतिबद्धता थी . मैं शीर्ष परिषद को समर्थन के लिये धन्यवाद देता हूं .’

न्यूजीलैंड क्रिकेट समान मैच फीस लागू करने वाला पहला बोर्ड था .

क्रिकेट जगत ने इस कदम का स्वागत किया है .भारत की महान क्रिकेटर मिताली राज ने कहा ,‘यह ऐतिहासिक कदम है. महिला क्रिकेट के लिये यह नया सवेरा है .समान मैच फीस और महिला आईपीएल महिला क्रिकेट को वहां तक ले जाने की दिशा में उठाये गए कदम हैं जहां पुरूष क्रिकेट आज है .’

उन्होंने कहा ,‘महिला क्रिकेट समुदाय का हिस्सा होने के नाते मैं बीसीसीआई और सचिव जय शाह को इसके लिये धन्यवाद देती हूं . हम 2017 से महिला क्रिकेट की लोकप्रियता और विकास देखते आ रहे हैं . यह सही दिशा में उठाया गया कदम है .’

शीर्ष परिषद की निवर्तमान सदस्य और भारत की पूर्व खिलाड़ी शांता रंगास्वामी ने कहा ,‘यह क्रांतिकारी फैसला है . इससे साबित होता है कि भारत में महिलाओं को बराबरी की नजर से देखा जाता है और कोई पक्षपात नहीं है .मैं जय शाह, रोजर बिन्नी और राजीव शुक्ला को धन्यवाद देता हूं .’

भारत के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह ने भी बीसीसीआई के फैसले का स्वागत किया .

उन्होंने कहा , ‘बीसीसीआई ने दूसरे खेल संघों के लिये मानक स्थापित किये हैं .इससे महिलाओं को खेल में भागीदारी की प्रेरणा मिलेगी . ऐतिहासिक कदम .’

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने हाल ही में एशिया कप में श्रीलंका को हराकर खिताब जीता था . इसके अलावा बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक भी जीता .

बीसीसीआई ने पिछली सालाना आम बैठक में अगले साल महिलाओं का पहला आईपीएल कराने की घोषणा की थी .

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ें: ‘अदालतों को वर्कप्लेस नहीं माना जाता’-हापुड़ में 13 महिला जजों, 200 वकीलों के लिए सिर्फ 1 टॉयलेट इस्तेमाल के लायक


 

share & View comments