scorecardresearch
बुधवार, 7 मई, 2025
होमखेलबांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका, भूटान सैफ अंडर-19 चैंपियनशिप के लिए अरुणाचल पहुंचे

बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका, भूटान सैफ अंडर-19 चैंपियनशिप के लिए अरुणाचल पहुंचे

Text Size:

यूपिया (अरुणाचल प्रदेश), सात मई (भाषा) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने कहा कि दक्षिण एशियाई फुटबॉल महासंघ अंडर-19 चैंपियनशिप में भाग लेने वाले पांच में से चार देश शुक्रवार को टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले बुधवार को यहां पहुंच गए।

पांचवी टीम मालदीव बृहस्पतिवार को पहुंचेगी।

अरुणाचल प्रदेश नौ से 18 मई तक सैफ अंडर-19 चैंपियनशिप के रूप में अपने पहले अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है।

एआईएफएफ के उप महासचिव एम सत्यनारायण ने पीटीआई को बताया, ‘‘बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका और भूटान ईटानगर (अरुणाचल प्रदेश की राजधानी) पहुंच चुके हैं। मालदीव कल पहुंचेगा। ’’

भारत को श्रीलंका और नेपाल के साथ ग्रुप बी में रखा गया है जबकि बांग्लादेश, भूटान और मालदीव ग्रुप ए में हैं।

भारत अपने अभियान की शुरुआत शुक्रवार को श्रीलंका के खिलाफ करेगा।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments