ताइपे, 10 मई (भाषा) उभरते हुए बैडमिंटन खिलाड़ी आयुष शेट्टी और उन्नति हुड्डा की शनिवार को यहां क्रमश: पुरुष और महिला एकल के सेमीफाइनल में हार के साथ बीडब्ल्यूएफ ताइपे ओपन सुपर 300 में भारत का अभियान समाप्त हो गया।
दोनों भारतीय खिलाड़ियों ने इस 2.40 लाख डॉलर इनामी टूर्नामेंट में अंतिम चार तक के अपने सफर में प्रभावशाली प्रदर्शन कर प्रभावित किया।
विश्व जूनियर चैंपियनशिप 2023 के कांस्य पदक विजेता 20 साल के आयुष ने विश्व रैंकिंग में सातवें स्थान पर काबिज स्थानीय खिलाड़ी चोऊ टीएन चेन को कड़ी टक्कर दी। लगभग दो दशक से अंतरराष्ट्रीय सर्किट में खेल रहे चीनी ताइपे खिलाड़ी ने अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए आयुष को 21-18, 21-17 से मात दी।
इससे पहले ओडिशा मास्टर्स 2022 और अबू धाबी मास्टर्स 2023 की चैंपियन 17 साल की उन्नति को विश्व रैंकिंग में आठवें स्थान पर काबिज 2022 की विश्व जूनियर चैम्पियन जापान की तोमोका मियाजाकि ने 21-19, 21-11 से हराया।
आयुष ने अपने सेमीफाइनल तक के अभियान में ऑल इंग्लैंड के उपविजेता ली चिया हाओं और पूर्व विश्व नंबर एक खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत तथा कनाडा के ब्रायन यांग को हराकर उलटफेर किया था।
आयुष ने सेमीफाइनल में चोऊ के खिलाफ आक्रामक शुरुआत करते हुए 8-4 की बढ़त बना ली लेकिन इसके बाद कुछ गलतियां कर उन्होंने स्थानीय खिलाड़ी को वापसी का मौका दे दिया। ब्रेक के समय भारतीय खिलाड़ी के पास 11-9 की बढ़त थी लेकिन चोऊ ने इसके बाद वापसी करते हुए स्कोर 11-11 किया।
दोनों खिलाड़ियों ने एक दूसरे को ज्यादा बढ़त कायम करने का मौका नहीं दिया। चोऊ ने स्कोर के 18-18 से बराबर होने के बाद आयुष के खिलाफ बॉडी स्मैश लगाकर बढ़त बनायी और फिर बैकहैंड के शानदार इस्तेमाल से पहला गेम जीत लिया।
दूसरे गेम में भी दोनों खिलाड़ियों के बीच बराबरी का मुकाबला था। आयुष ने आक्रामक खेल के साथ कोर्ट के शानदार इस्तेमाल से चोऊ को परेशान किया। ब्रेक के समय चोऊ के पास 11-10 की बढ़त थी लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने 14-13 की बढ़त बना ली।
चोऊ ने अच्छी वापसी करते हुए 20-16 की बढ़त के साथ चार मैच प्वाइंट हासिल किए। आयुष एक मैच प्वाइंट बचाने में सफल रहे लेकिन इसके बाद उनके बैकहैंड से लगा शॉट नेट से टकरा गया।
उन्नति ने भी स्मैश के शानदार इस्तेमाल से मियाजाकि के खिलाफ अच्छी शुरुआत करते हुए 7-3 की बढ़त कायम की। उन्होंने दबाव बनाये रखते हुए इस बढ़त को 11-6 किया लेकिन इसके बाद लय गवां बैठी।
जापान की खिलाड़ी ने इसके बाद लगातार अंक जुटाते हुए अपना दबदबा कायम किया।
उन्होंने पहले गेम की लय को दूसरे गेम में जारी रखते हुए 4-0 और फिर 8-2 की बड़ी बढ़त के साथ उन्नति पर बदाव बढ़ा दिया।
उन्नति दबाव में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में नाकाम रही जिससे मियाजाकि ने फाइनल में जगह पक्की कर ली।
भाषा आनन्द पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.