scorecardresearch
शनिवार, 19 अप्रैल, 2025
होमखेलआवेश ने सुपर जाइंट्स को रॉयल्स पर दो रन की जीत दिलाई

आवेश ने सुपर जाइंट्स को रॉयल्स पर दो रन की जीत दिलाई

Text Size:

जयपुर, 19 अप्रैल (भाषा) तेज गेंदबाज आवेश खान की डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी से लखनऊ सुपर जाइंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में शनिवार को यहां राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जोरदार वापसी करते हुए दो रन से जीत दर्ज की।

सुपर जाइंट्स के 181 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की 52 गेंद में चार छक्कों और पांच चौकों से 74 रन की पारी की बदौलत रॉयल्स की टीम एक समय दो विकेट पर 156 रन बनाकर बेहद मजबूत स्थिति में थी लेकिन आवेश (37 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने पांच विकेट पर 178 रन ही बना सकी। जायसवाल ने वैभव सूर्यवंशी (34) के साथ पहले विकेट के लिए 85 और कप्तान रियान पराग (39 रन, 26 गेंद, तीन चौके, दो छक्के) के साथ तीसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़े लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

आवेश ने 18वें ओवर में जायसवाल और पराग दोनों को आउट करके मैच का रुख सुपर जाइंट्स के पक्ष में मोड़ा।

लखनऊ सुपर जाइंट्स ने इससे पहले एडेन मारक्रम की 45 गेंद में तीन छक्कों और पांच चौकों से 66 रन की पारी और आयुष बडोनी (50 रन, 34 गेंद, पांच चौके, एक छक्का) के साथ चौथे विकेट की उनकी 76 रन की साझेदारी से पांच विकेट पर 180 रन बनाए। अब्दुल समद (नाबाद 30, 10 गेंद) ने पारी के अंतिम ओवर में संदीप शर्मा (51 रन पर एक विकेट) पर चार छक्कों से 27 रन जोड़े।

रॉयल्स की ओर से वानिंदु हसरंगा सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 31 रन देकर दो विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरे रॉयल्स ने सूर्यवंशी को इंपेक्ट प्लेयर के रूप में जायसवाल के साथ पारी का आगाज करने भेजा। सूर्यवंशी 14 साल और 23 दिन की उम्र में आईपीएल में पदार्पण करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के प्रयास रे बरमन को पीछे छोड़ जिन्होंने 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 16 साल और 157 दिन की उम्र में पदार्पण किया था।

सूर्यवंशी ने अपनी पहली ही गेंद पर शारदुल ठाकुर पर छक्का जड़ा। उन्होंने आवेश खान पर भी छक्का मारा लेकिन इसी ओवर में 14 रन के स्कोर पर उन्हें जीवनदान मिला।

जायसवाल ने शारदुल पर चौके से खाता खोलने के बाद उनकी लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारा। उन्होंने मारक्रम का स्वागत लगातार दो छक्कों के साथ किया।

रॉयल्स ने पावर प्ले में बिना विकेट खोकर 61 रन बनाए।

जायसवाल ने मारक्रम पर एक रन के साथ 31 गेंद में लगातार तीसरा और पांच मैच में चौथा अर्धशतक जड़ा।

सूर्यवंशी ने दिग्वेश राठी पर छक्का मारा लेकिन मारक्रम की गेंद पर पंत के हाथों स्टंप हो गए।

नितीश राणा (08) ने शारदुल पर छक्का जड़ा लेकिन अगली गेंद पर आवेश को कैच दे बैठे।

रियान पराग ने प्रिंस यादव पर छक्के के साथ 12वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया।

रॉयल्स को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 46 रन की दरकार थी।

पराग ने आवेश पर छक्का जड़ने के बाद राठी पर चौका जड़कर गेंद और रन के बीच का अंतर कम किया।

रॉयल्स को तीन ओवर में 25 रन की जरूरत थी। आवेश ने जायसवाल को बोल्ड करने के बाद पराग को भी पगबाधा करके सुपर जाइंट्स को वापसी दिलाई।

प्रिंस यादव के पारी के 19वें ओवर में शिमरोन हेटमायर (12) ने दो चौकों से 11 रन जोड़े जिससे अंतिम ओवर में टीम को नौ रन की जरूरत थी।

हेटमायर और ध्रुव जुरेल दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछले मैच में अंतिम ओवर में नौ रन बनाने में नाकाम रहे थे और शनिवार को भी यही कहानी दोहराई गई। आवेश ने हेटमायर को शारदुल के हाथों कैच कराया और ओवर में सिर्फ छह रन दिए।

इससे पहले ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मारक्रम ने जोफ्रा आर्चर (32 रन पर एक विकेट) के पहले ओवर में लगातार दो चौके जड़े लेकिन इस तेज गेंदबाज के अगले ओवर में शिमरोन हेटमायर ने मिचेल मार्श (04) का शानदार कैच लपका।

निकोलस पूरन (11) ने आर्चर पर चौका जड़ा लेकिन अगली गेंद पर उन्हें जीवनदान मिला जब शुभम दुबे ने उनका कैच टपका दिया। वह हालांकि इसका फायदा नहीं उठा पाए और संदीप शर्मा ने अपनी दूसरी ही गेंद पर उन्हें पगबाधा कर दिया।

सुपर जाइंट्स ने पावर प्ले में दो विकेट पर 46 रन बनाए।

कप्तान पंत एक बार फिर नाकाम रहे और सिर्फ तीन रन बनाने के बाद हसरंगा गेंद पर ध्रुव जुरेल को आसान कैच दे बैठे जिससे सुपर जाइंट्स का स्कोर तीन विकेट पर 54 रन हो गया।

मारक्रम और बडोनी ने इसके बाद पारी को संभाला। बडोनी ने तुषार देशपांडे (26 रन पर एक विकेट) पर चौका मारा जबकि मारक्रम ने हसरंगा पर लगातार दो छक्के जड़े।

मारक्रम ने संदीप की गेंद पर तीन रन के साथ 31 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।

मारक्रम ने महेश तीक्षणा पर छक्का और फिर एक रन के साथ 12वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया।

देशपांडे ने 13वें ओवर में सिर्फ छह रन दिए जबकि हसरंगा और तीक्षणा के ओवरों में पांच-पांच रन बने जिससे सुपर जाइंट्स के बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ गया।

बडोनी ने हसरंगा पर छक्का जड़ा लेकिन मारक्रम बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में लॉन्ग ऑफ पर रियान पराग को कैच दे बैठे।

बडोनी ने देशपांडे पर चौके के साथ 33 गेंद में अपना पांचवां आईपीएल अर्धशतक पूरा किया लेकिन अगली गेंद पर दुबे के हाथों लपके गए।

समद ने अंतिम ओवर में संदीप पर चार छक्कों के साथ टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।

भाषा सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments