scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमखेलआस्ट्रेलिया का विजय अभियान जारी, ग्रुप बी में शीर्ष पर रहा

आस्ट्रेलिया का विजय अभियान जारी, ग्रुप बी में शीर्ष पर रहा

Text Size:

मुंबई, 27 जनवरी (भाषा) आस्ट्रेलिया ने गुरुवार को यहां थाईलैंड को 2-1 से हराकर अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज करके एएफसी महिला एशिया कप फुटबॉल प्रतियोगिता के ग्रुप बी में शीर्ष स्थान हासिल किया।

थाईलैंड को हार का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बावजूद वह क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रहा जहां उसका सामना रविवार को जापान से होगा। आस्ट्रेलिया अंतिम आठ में दक्षिण कोरिया से भिड़ेगा।

एमिली वान एगमंड ने 39वें मिनट में आस्ट्रेलिया की तरफ से पहला गोल किया जबकि स्थानापन्न खिलाड़ी सामंता केर ने 80वें मिनट में उसकी बढ़त 2-0 की। थाईलैंड की तरफ से एकमात्र गोल निपवान पैनयोसुक ने दूसरे हाफ के इंजुरी टाइम में किया।

भाषा

पंत सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments