scorecardresearch
रविवार, 4 मई, 2025
होमखेलएशियाई कुश्ती चैंपियनशिप: सेमीफाइनल में हार के बाद कांस्य पदक के लिए खेलेंगे सुनील कुमार

एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप: सेमीफाइनल में हार के बाद कांस्य पदक के लिए खेलेंगे सुनील कुमार

Text Size:

अम्मान (जोर्डन), 25 मार्च (भाषा) भारतीय पहलवान सुनील कुमार मंगलवार को एशियाई चैंपियनशिप में ग्रीको रोमन 87 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में हारने के बाद कांस्य पदक के लिए चीन के जियाक्सिन हुआंग से भिड़ेंगे।

सुनील ने 2019 में रजत पदक जीता था। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में ताजिकिस्तान के सुखरोब अब्दुलखाएव पर 10-1 से जीत दर्ज की थी। उन्होंने अपने सभी अंक दूसरे पीरियड में बनाए।

ईरान के यासीन याजदी ने सेमीफाइनल में सुनील पर 3-1 से जीत दर्ज करके 87 किग्रा वर्ग के फाइनल में प्रवेश किया।

सागर ठाकरान ने 77 किग्रा वर्ग का क्वालीफिकेशन मुकाबला जीता लेकिन क्वार्टर फाइनल में जॉर्डन के अमरो सादेह से 10-0 से हार गए।

हार के बाद सागर की किस्मत का फैसला उनके प्रतिद्वंद्वी के सेमीफाइनल के नतीजों पर निर्भर होगा।

उमेश (63 किग्रा) क्वालीफिकेशन में हार गए, लेकिन अगर उनके प्रतिद्वंद्वी ने बाद में सेमीफाइनल जीत लिया तो उन्हें रेपेशाज का मौका मिल सकता है।

नितिन (55 किग्रा) और प्रेम (130 किग्रा) क्वालीफिकेशन राउंड में ही बाहर हो गए।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments