पालेकल (श्रीलंका), दो सितंबर (भाषा) भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को यहां खेले गये एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।
भारत :
रोहित शर्मा बो शाहीन अफरीदी 11
शुभमन गिल बो हारिस रऊफ 10
विराट कोहली बो शाहीन अफरीदी 04
श्रेयस अय्यर का फखर जमां बो हारिस रऊफ 14
ईशान किशन का बाबर आजम बो हारिस रऊफ 82
हार्दिक पंड्या का आगा सलमान बो शाहीन अफरीदी 87
रविंद्र जडेजा का मोहम्मद रिजवान बो शाहीन अफरीदी 14
शार्दुल ठाकुर का शादाब खान बो नसीम शाह 03
कुलदीप यादव का रिजवान बो नसीम 04
जसप्रीत बुमराह का आगा सलमान बो नसीम शाह 16
मोहम्मद सिराज नाबाद 01
अतिरिक्त : 20
कुल योग : 48.5 ओवर में 266 रन पर सभी आउट
विकेट पतन : 1-15, 2-27, 3-48, 4-66, 5-204, 6-239, 7-242, 8-242, 9-261
गेंदबाजी :
शाहीन अफरीदी 10-2-35-4
नसीम शाह 8.5-0-36-3
हारिस रऊफ 9-0-58-3
शादाब खान 9-0-57-0
मोहम्मद नवाज 8-0-55-0
आगा सलमान 4-0-21-0
जारी भाषा नमिता मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.