scorecardresearch
Monday, 24 March, 2025
होमखेलआशुतोष का जलवा, दिल्ली कैपिटल्स ने एलएसजी पर दर्ज की एक विकेट की रोमांचक जीत

आशुतोष का जलवा, दिल्ली कैपिटल्स ने एलएसजी पर दर्ज की एक विकेट की रोमांचक जीत

Text Size:

विशाखापत्तनम, 24 मार्च (भाषा) दिल्ली कैपिटल्स ने ‘इम्पैक्ट सब’ आशुतोष शर्मा की सूझबझ से खेली गई 31 गेंद में नाबाद 66 रन की तू्फानी पारी से सोमवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को तीन गेंद रहते एक विकेट से हरा दिया।

आशुतोष ने शाहबाज अहमद की गेंद पर गगनदायी छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई। उन्होंने अपनी पारी के दौरान पांच चौके और इतने ही छक्के जड़े।

दिल्ली कैपिटल्स ने इससे पहले निकोलस पूरन (75 रन) और मिचेल मार्श (72 रन) की धमाकेदार अर्धशतकीय पारियों के बाद वापसी करते हुए एलएसजी को आठ विकेट पर 209 रन पर रोक दिया।

फिर उसने आशुतोष की धमाकेदार पारी 19.3 ओवर में नौ विकेट पर 211 रन बनाकर जीत दर्ज की।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरूआत काफी खराब रही जिसने पावरप्ले में चार विकेट गंवा दिए थे और एक समय उसका स्कोर तीन विकेट पर सात रन था। इससे ऐसा लग रहा था कि यह लक्ष्य उसके लिए बहुत बड़ा है लेकिन आशुतोष ने उसकी उम्मीदों को पंख लगाकर जीत दिलाई।

आशुतोष और विप्रज निगम (39 रन) ने तेजी से खेलते हुए सातवें विकेट के लिए 22 गेंद में 55 रन बनाकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया।

अंतिम चार ओवर में जीत के लिए 42 रन की जरूरत थी। पर 17वें ओवर की पहली गेंद पर राठी की कैरम बॉल लेग साइड पर फ्लिक करने के प्रयास में विप्रज कैच आउट हो गए।

दूसरे छोर पर साथ नहीं मिलने के बावजूद आशुतोष अंत तक डटे रहे और अपनी टीम को जीत तक पहुंचाया।

एलएसजी के लिए शार्दुल ठाकुर, मनिमरण सिद्धार्थ, दिग्वेश राठी और रवि बिश्नोई ने दो दो विकेट झटके।

शार्दुल ने पहले ही ओवर में जेक फ्रेजर मैकगुर्क और अभिषेक पोरेल को अपना शिकार बनाया।

समीर रिज्वी (04) दूसरे ओवर में आउट हुए। कप्तान अक्षर पटेल ने तीन चौके और एक छक्के से 11 गेंद में 22 रन बनाये लेकिन दिग्वेश राठी ने उन्हें आउट कर आईपीएल में अपना पहला विकेट लिया।

फाफ डुप्लेसी (29 रन) तीन चौके और दो छक्के लगाकर अच्छी लय में दिख रहे थे। रवि बिश्नोई ने अपना स्पैल शुरू ही किया था और डुप्लेसी को अपना शिकार बना लिया।

ट्रिस्टन स्टब्स (34 रन) ने जैसे ही जोखिम भरे शॉट लगाना शुरू किया, उनकी पारी समाप्त हो गई। उन्होंने आउट होने से पहले सिद्धार्थ पर दो गगनदायी छक्के जड़े।

इससे पहले पूरन ने 30 गेंद की पारी में छह चौके और सात छक्के जड़े जबकि मिचेल मार्श ने 36 गेंद का सामना करते हुए छह चौके और इतने छक्के जमाये। इन दोनों के अलावा डेविड मिलर ने नाबाद 27 रन का योगदान दिया।

दिल्ली कैपिटल्स के लिए मिचेल स्टार्क ने 42 रन देकर तीन और कुलदीप यादव ने 20 रन देकर दो विकेट झटके।

मार्श और पूरन के बीच दूसरे विकेट के लिए 42 गेंद में 87 रन की साझेदारी से एलएसजी की टीम अच्छी स्थिति में थी और 12वें ओवर में उसका स्कोर एक विकेट पर 133 रन था। लेकिन इसके बाद उसने 61 रन के अंदर सात विकेट गंवा दिए।

बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद एलएसजी के सलामी बल्लेबाजों ने तेजी से रन जुटाये। मार्श ने 21 गेंद में अपने सबसे तेज अर्धशतक की बराबरी भी की।

एक समय ऐसा लग रहा था कि एलएसजी 240 रन से अधिक का स्कोर खड़ा करेगी लेकिन कुलदीप और मिचेल स्टार्क के शानदार स्पेल की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने प्रतिद्वंद्वी टीम की आक्रामकता पर ब्रेक लगा दिया।

एलएसजी ने दूसरे हाफ में अंतिम आठ ओवर में केवल 76 रन जोड़े और छह विकेट गंवाए।

मार्श ने अपनी शानदार टाइमिंग से हमवतन स्टार्क के खिलाफ तीसरे ओवर में 21 रन जुटाकर इरादे जतला दिए।

विप्रज निगम ने पावरप्ले में एडेन मारक्रम (15) के रूप में पहली सफलता दिलाई लेकिन एलएसजी ने 8.1 ओवर में टीम के लिए दूसरा सबसे तेज 100 रन पूरे किए।

पारी का एक अहम पल सातवें ओवर में आया जब बैकवर्ड प्वाइंट पर क्षेत्ररक्षण कर रहे समीर रिजवी ने निगम की गेंद पर पूरन का कैच टपकाकर उन्हें जीवनदान दिया।

अगले ओवरों में दिल्ली को इस गलती की भारी कीमत चुकानी पड़ी, विशेषकर 13वें ओवर में जब बाएं हाथ के कैरेबियाई बल्लेबाज ने ट्रिस्टन स्टब्स की लगातार चार गेंदों पर छक्के जड़कर इस ओवर में 28 रन बटोरे।

पूरन ने स्पिन और तेज गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक खेल दिखाया और मार्श के साथ 87 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। लेकिन एलएसजी ने इसका फायदा नहीं उठा सकी।

एलएसजी के नए कप्तान ऋषभ पंत छह गेंद का सामना कर खाता भी नहीं खोल सके।

दिल्ली को वापसी दिलाई कुलदीप ने, उन्होंने अपनी गेंदों से बल्लेबाजों को दुविधा में डाला कि वे क्रीज पर खेलें या बाहर निकल जाएं।

डेविड मिलर ने अंत तक डटे रहे लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरने का सिलसिला चलता रहा। उन्होंने 19 गेंद में दो छक्कों और एक चौके की मदद से नाबाद 27 रन बनाए जिससे एलएसजी ने अंतिम ओवर में 200 रन का आंकड़ा पार किया।

भाषा नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments