scorecardresearch
Friday, 21 February, 2025
होमखेलसभी चयन ट्रायल कैमरे के सामने होंगे, मंत्रालय और साइ के अधिकारी भी होंगे मौजूद

सभी चयन ट्रायल कैमरे के सामने होंगे, मंत्रालय और साइ के अधिकारी भी होंगे मौजूद

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 फरवरी (भाषा) राष्ट्रीय खेल महासंघों द्वारा अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों के लिये भारतीय टीम के चयन में पारदर्शिता लाने की कवायद में सभी चयन ट्रायल अब कैमरे के सामने होंगे जिसमें खेल मंत्रालय और भारतीय खेल प्राधिकरण के अधिकारी मौजूद होंगे ।

खेल मंत्रालय के एक सूत्र ने यह जानकारी दी ।

पिछले कुछ अर्से में चयन से जुड़े मसलों के अदालत तक जाने के मद्देनजर खेल मंत्रालय ने मेरिट के आधार पर चयन और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिये यह फैसला लिया है ।

सूत्र ने कहा ,‘‘ अक्सर यह देखा जाता है कि चयन मामलों को लेकर विवाद होते हैं और वे अदालत तक जाते हैं जिससे खिलाड़ियों पर असर पड़ता है । इसलिये हमने अब से सारे चयन ट्रायल कैमरे के सामने पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में कराने का फैसला लिया है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ चयन प्रक्रिया के दौरान मंत्रालय और साइ के अधिकारी मौजूद होंगे ।’’

सूत्र ने यह भी बताया कि राष्ट्रीय खेल महासंघों और खिलाड़ियों के बीच समन्वय को बढावा देने के लिये दिल्ली के विभिन्न स्टेडियमों में महासंघों को कार्यालय खोलने के लिये जगह दी जायेगी ।

भाषा मोना पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments