scorecardresearch
Thursday, 11 September, 2025
होमखेलअजय सिंह का इस्तीफा, डब्ल्यूबी अध्यक्ष पर्यवेक्षक के तौर पर चुनाव में भाग लेंगे

अजय सिंह का इस्तीफा, डब्ल्यूबी अध्यक्ष पर्यवेक्षक के तौर पर चुनाव में भाग लेंगे

Text Size:

नयी दिल्ली, दो अगस्त (भाषा) भारतीय मुक्केबाजी की अंतरिम समिति के अध्यक्ष अजय सिंह ने महासंघ के आगामी चुनावों में भाग लेने के लिए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है जिसमें विश्व मुक्केबाजी (डब्ल्यूबी) के अध्यक्ष बोरिस वान डर वोर्स्ट पर्यवेक्षक के रूप में हिस्सा लेंगे।

अंतरिम समिति द्वारा चुनाव की तारीख 21 अगस्त की औपचारिक घोषणा के एक दिन बाद शुक्रवार को सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

सिंह ने एक अगस्त को वान डर वोर्स्ट को लिखे एक पत्र में लिखा, ‘‘मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि भारतीय मुक्केबाजी संघ के चुनावों की औपचारिक घोषणा हो गई है और ये 21 अगस्त 2025 को होने वाले हैं।’’

इस पत्र की एक प्रति पीटीआई के पास भी है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस आगामी चुनाव में लड़ना चाहता हूं इसलिए निष्पक्षता और पारदर्शिता के हित में उचित यही होगा कि मैं तत्काल प्रभाव से अंतरिम समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दूं। ’’

विश्व मुक्केबाजी ने अंदरूनी कलह के चलते भारतीय मुक्केबाजी के दैनिक मामलों की देखरेख के लिए अप्रैल में अंतरिम समिति का गठन किया था। अंतरिम समिति ने शनिवार को सिंह का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।

उनकी जगह अंतरराष्ट्रीय संस्था ने सिंगापुर मुक्केबाजी के अध्यक्ष फैरुज मोहम्मद को अंतरिम समिति का नया अध्यक्ष नियुक्त किया जो पैनल में विश्व मुक्केबाजी के पर्यवेक्षक के रूप में कार्यरत थे।

वान डर वोर्स्ट ने सिंह को अपने जवाब में लिखा, ‘‘हम इस फैसले का सम्मान करते हैं और नयी संस्था के चुने जाने तक निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए सिंगापुर मुक्केबाजी के अध्यक्ष फैरुज मोहम्मद को अंतरिम समिति का अध्यक्ष नियुक्त करते हैं। ’’

विश्व मुक्केबाजी ने यह भी पुष्टि की है कि वान डर वोर्स्ट और कार्यवाहक महासचिव माइक मैकएटी चुनावों के दौरान पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहेंगे।

उन्होंने लिखा, ‘‘साथ ही हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि मैं खुद विश्व मुक्केबाजी के कार्यवाहक महासचिव माइक मैकएटी के साथ बीएफआई चुनावों के लिए पर्यवेक्षक के रूप में काम करने के लिए 21 अगस्त 2025 को भारत में उपस्थित रहूंगा। ’’

सिंह स्पाइसजेट एयरलाइंस के अध्यक्ष भी हैं और बीएफआई अध्यक्ष के रूप में दो बार चार साल कार्यकाल पहले ही पूरा कर चुके हैं। अब उनकी कोशिश 2011 की भारतीय राष्ट्रीय खेल विकास संहिता के तहत अनुमत तीसरे और अंतिम कार्यकाल की है।

वहीं पूर्व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर चुनाव में सिंह के मुख्य प्रतिद्वंद्वी होंगे। पता चला है कि हिमाचल प्रदेश मुक्केबाजी एक बार फिर ठाकुर का नाम अपने प्रतिनिधि के रूप में नामांकित करेगी।

जब चुनाव 28 मार्च को कराए जाने थे तब ठाकुर मैदान में थे। लेकिन सिंह द्वारा अनुमोदित निर्वाचक मंडल में उनका नाम नहीं था जिसे बाद निर्वाचन अधिकारी ने भी इसे मंजूर किया था।

सिंह ने कहा था कि ठाकुर हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने के लिए ‘अयोग्य’ हैं। इसके कारण ठाकुर के गुट ने कानूनी कार्यवाही शुरू की थी जो अब भी जारी है।

भाषा नमिता मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments