scorecardresearch
बुधवार, 30 अप्रैल, 2025
होमखेलआडवाणी, रजमी ने सीसीआई बिलियर्ड्स क्लासिक में जीत का सिलसिला जारी रखा

आडवाणी, रजमी ने सीसीआई बिलियर्ड्स क्लासिक में जीत का सिलसिला जारी रखा

Text Size:

मुंबई, 30 अप्रैल (भाषा) कई बार के विश्व चैंपियन पंकज आडवाणी और शायन रजमी ने बुधवार को यहां सीसीआई बिलियर्ड्स क्लासिक के अपने ग्रुप चरण के मैच में क्रमश: अशोक शांडिल्य और मार्टिन गुडविल पर जीत के साथ जीत का सिलसिला जारी रखा।

आडवाणी ने 189 और 109 के ब्रेक का उपयोग करते हुए शांडिल्य पर 777-387 से बड़ी जीत दर्ज की जबकि रजमी ने ब्रिटेन के ‘थ्री-बॉल क्यू स्पोर्ट्स’ में कई बार के पूर्व चैंपियन और पूर्व पायलट गुडविल को 409-403 से हराया।

रजमी ने रफत हबीब को भी 516-380 से हराकर जीत का सिलसिला जारी रखा।

तीसरे दिन अन्य विजेताओं में नलिन पटेल शामिल थे जिन्होंने अक्षय गोगरी को 750-278 से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की।

ध्वज हरिया ने अमित सप्रू के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की।

भाषा नमिता मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments