चोनबरी, 13 मार्च (भाषा) अदिति अशोक रविवार को अंतिम दौर में बोगी रहित पांच अंडर 67 का स्कोर बनाने के बाद होंडा एलपीजीए थाईलैंड गोल्फ टूर्नामेंट में संयुक्त 44वें स्थान पर रहीं।
अदिति ने पहले दो दौर में 70 और 72 के स्कोर से खराब शुरुआत के बाद अगले दो दौर में 68 और 67 के स्कोर से वापसी की।
अदिति का कुल स्कोर 11 अंडर 227 रहा।
नेना कोएर्स्ट्ज मेडसन एलपीजीए टूर पर जीत दर्ज करने वाली डेनमार्क की पहली खिलाड़ी बनी। उन्होंने दूसरे प्ले आफ होल में ईगल के साथ चीन की शियु लिन को पछाड़ा।
मेडसन और लिन ने 26 अंडर का टूर्नामेंट का रिकॉर्ड स्कोर बनाया था।
भाषा सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.