बोका रैटन (अमेरिका), 31 जनवरी (भाषा) भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने 2022 सत्र की प्रभावी शुरुआत करते हुए रविवार को यहां गेनब्रिज एलपीजीए टूर्नामेंट में संयुक्त 13वां स्थान हासिल किया।
तोक्यो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रही अदिति ने अंतिम दौर में तीन बर्डी और एक बोगी से दो अंडर 70 का स्कोर बनाया। उनका कुल स्कोर चार अंडर 284 रहा।
अदिति के पास शीर्ष 10 में जगह बनाने का मौका था लेकिन तीसरे दौर में सर्द और तेज हवाओं के बीच वह 76 के स्कोर से लीडरबोर्ड में नीचे खिसक गईं।
न्यूजीलैंड की लीडिया को 1979 में नैंसी लोपेज के बाद 25 बरस की उम्र से पहले 17 खिताब जीतने वाली पहली खिलाड़ी बनी।
लीडिया ने अंतिम दौर में 69 के स्कोर से कुल 14 अंडर का स्कोर बनाकर एक शॉट की बढ़त के साथ खिताब जीता। डेनियल कैंग (68) कुल 13 अंडर के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहीं।
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.