वालार्टा (मेक्सिको), 27 अप्रैल (भाषा) भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी और अर्जुन अटवाल इस सप्ताह यहां विदांत वालार्टा में होने वाले पहले मैक्सिको ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।
पिछले महीने ‘प्लेयर्स चैंपियनशिप’ जीतने के बेहद करीब पहुंचने वाले लाहिड़ी ने विश्व रैंकिंग के फिर से शीर्ष 100 में जगह बना ली है।
अटवाल पीजीए टूर में जीत दर्ज करने वाले एकमात्र भारतीय हैं लेकिन उन्होंने यह उपलब्धि 2010 में हासिल की थी।
अटवाल ने पिछले हफ्ते ज्यूरिख क्लासिक में वापसी की थी। यह बरमूडा चैंपियनशिप के बाद इस सत्र में उनकी टूर स्तर पर पहली प्रतियोगिता थी। अटवाल उसमें कट से चूक गये थे।
भाषा पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.