scorecardresearch
Sunday, 5 May, 2024
होमखेलपैरा निशानेबाजी विश्व कप में मोना ने स्वर्ण और आमिर ने रजत पदक जीता

पैरा निशानेबाजी विश्व कप में मोना ने स्वर्ण और आमिर ने रजत पदक जीता

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (भाषा) भारतीय पैरा निशानेबाज मोना अग्रवाल ने गुरुवार को कोरिया के चांगवोन में डब्ल्यूएसपीएस विश्व कप में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता जबकि सेना के अमीर अहमद भट्ट ने 25 मीटर पिस्टल में रजत पदक हासिल किया।

मोना ने फाइनल में 250.8 अंक के स्कोर के साथ आर2 – 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता।

पिछले महीने नयी दिल्ली में विश्व कप में इसी प्रतियोगिता में जीत के बाद यह उनका साल का दूसरा विश्व कप खिताब था। नयी दिल्ली में उन्होंने पैरालंपिक कोटा हासिल किया था।

स्लोवाकिया की वेरोनिका वाडोविकोवा (250) और स्वीडन की निशानेबाज अन्ना बेन्सन (228.8) ने क्रमशः रजत और कांस्य पदक जीते।

दो बच्चों की मां 37 वर्षीय मोना फाइनल में अच्छी लय में दिखीं। उन्होंने क्वालिफिकेशन राउंड में 625.5 अंक हासिल कर पांचवां स्थान हासिल किया था।

दिसंबर 2021 में निशानेबाजी शुरू करने से पहले मोना ने गोला फेंक और पावरलिफ्टिंग में राज्य स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया था।

भाषा नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments