scorecardresearch
Sunday, 5 May, 2024
होमखेलजोबर्ग लेडीज ओपन में संयुक्त तीसरे स्थान के बाद दीक्षा करियर के सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर

जोबर्ग लेडीज ओपन में संयुक्त तीसरे स्थान के बाद दीक्षा करियर के सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर

Text Size:

जोहानिसबर्ग, 23 अप्रैल (भाषा) भारतीय गोल्फर दीक्षा डागर मंगलवार को जोबर्ग लेडीज ओपन गोल्फ में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहने के बाद लेडीज यूरोपियन टूर ऑर्डर ऑफ मेरिट में 11वें पायदान  पर पहुंच गईं।

उन्होंने इसके साथ ही अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ विश्व रैंकिंग भी हासिल की। दीक्षा अब विश्व रैंकिंग में 138वें स्थान पर हैं।

दीक्षा ने यहां 73-71-69-70 के कार्ड के साथ कुल स्कोर नौ-अंडर का स्कोर किया।

इस साल यूरोपीय टूर पर पांच प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाली दीक्षा तीन में शीर्ष 10 में रही है।

जोबर्ग ओपन में अन्य भारतीयों में त्वेसा मलिक संयुक्त 29वें, वाणी कपूर संयुक्त 41वें और रिद्धिमा दिलावरी संयुक्त 66वें स्थान पर रही।

भाषा आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments