scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमखेलचीन में कोविड के बढ़ते मामलों के कारण हांगजो एशियाई खेल स्थगित : ओसीए

चीन में कोविड के बढ़ते मामलों के कारण हांगजो एशियाई खेल स्थगित : ओसीए

Text Size:

ताशकंद/बीजिंग, छह मई (भाषा) चीन में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण इस साल 10 से 25 सितंबर तक होने वाले हांगजो एशियाई खेलों को शुक्रवार को अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दिया गया।

नयी तिथियों की घोषणा निकट भविष्य में की जाएगी। भारतीय खिलाड़ियों ने इस पर मिश्रित प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

शंघाई में कोविड-19 के लगातार बढ़ते मामलों के कारण इन खेलों के आयोजन को लेकर अनिश्चितता बनी हुई थी। शंघाई में लॉकडाउन लगा है।

एशियाई ओलंपिक परिषद (ओसीए) के कार्यकारी बोर्ड ने स्थिति पर चर्चा करने के लिये शुक्रवार को ताशकंद में बैठक की और उसे लगा कि वर्तमान परिस्थितियों में खेलों को स्थगित करना सबसे अच्छा निर्णय होगा।

ओसीए ने अपनी वेबसाइट पर जारी बयान में कहा, ‘‘चीनी ओलंपिक समिति (सीओसी) और हांगजो एशियाई खेलों की आयोजन समिति (एचएजीओसी) के साथ विस्तृत चर्चा के बाद ओसीए कार्यकारी बोर्ड ने आज 19वें एशियाई खेलों को स्थगित करने का फैसला किया, जिनका आयोजन चीन के हांगजो में 10 से 25 सितंबर 2022 तक होना था।’’

बयान में कहा गया, ‘‘उन्नीसवें एशियाई खेलों की नयी तिथियों पर ओसीए, सीओसी और एचएजीओसी के बीच सहमति तैयार की जाएगी और निकट भविष्य में इसकी घोषणा की जाएगी।’’

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने कहा कि एशियाई खेलों का स्थगित होना कुछ खिलाड़ियों के लिये निश्चित रूप से बड़ा झटका है।

आईओए के महासचिव राजीव मेहता ने पीटीआई से कहा, ‘‘किसी भी बड़े आयोजन या खेलों का स्थगित होना खिलाड़ियों के लिये निराशाजनक है। खेलों के नये सिरे से आयोजन पर वे कुछ महीने या एक साल बड़े हो जाते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे कई खिलाड़ियों ने पहले ही एशियाई खेलों के लिये तैयारी शुरू कर दी थी और आईओए को उनके प्रति सहानुभूति है। कोविड-19 के कारण खेलों को स्थगित किया जाना अपेक्षित था। यह हमारे हाथ में नहीं है।’’

भारतीय पुरुष हॉकी टीम के गोलकीपर पी आर श्रीजेश ने कहा कि खेलों का स्थगित होना निराशाजनक है लेकिन इससे उन्हें तैयारी के लिये अधिक समय मिल जाएगा।

एशियाई खेलों में हॉकी में पुरुष और महिला वर्ग के विजेता को पेरिस ओलंपिक 2024 में सीधे प्रवेश मिलेगा।

श्रीजेश ने कहा, ‘‘यह निराशाजनक है, लेकिन चीन के हालात को देखते हुए हम इसकी उम्मीद कर रहे थे। हम इसे सकारात्मक नजरिए से देखना चाहते हैं क्योंकि हमें एशियाई खेलों की तैयारी के लिये और समय मिलेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अच्छी बात यह है कि हमें कई टूर्नामेंट में खेलना है जैसे एशिया कप, बेल्जियम में प्रो लीग मैच, राष्ट्रमंडल खेल और अगले साल विश्व कप। एशियाई खेलों की तिथियां अभी घोषित नहीं की गयी है, इसलिए हमें तैयारी के लिये पर्याप्त समय मिलेगा।’’

इस बीच अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने कहा कि खेलों का स्थगित होना उनके लिये वास्तव में अच्छा है क्योंकि एशियाई खेलों और नॉर्वे के खिलाफ डेविस कप का मुकाबले की तिथियों में अब टकराव नहीं होगा।’’

एआईटीए महासचिव अनिल धूपर ने कहा, ‘‘यह हमारे लिये अच्छा है। अब हमारे खिलाड़ियों पर सात दिन के अंदर दो बड़े टूर्नामेंट खेलने का दबाव नहीं होगा। हम दोनों स्पर्धाओं में सर्वश्रेष्ठ टीम भेज सकते हैं।’’

भारत का डेविस कप मुकाबला 16-17 या 17-18 सितंबर को नॉर्वे में खेला जाना है।

तैराक साजन प्रकाश ने कहा कि उन्हें अब नये सिरे से रणनीति तैयार करनी होगी।

प्रकाश ने कहा, ‘‘मुझे यह इस तरह से प्रभावित करता है कि मुझे अब एक और वर्ष, एक और अतिरिक्त वर्ष प्रतियोगिताओं में बने रहना होगा। जो तैराक ओलंपिक के लिये योजना बना रहे हैं उनके लिये यह सही है लेकिन जिन्होंने एशियाई खेलों तक के लिये योजना बनायी है उनके लिये नये सिरे से शुरुआत करना चुनौती होगी।’’

ओसीए ने कहा कि एचएजीओसी वैश्विक चुनौतियों के बावजूद खेलों के आयोजन के लिये तैयार था लेकिन महामारी की स्थिति और खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों और अधिकारियों की संख्या को देखते हुए सभी हितधारकों ने यह फैसला किया।

इन एशियाई खेलों का नाम और प्रतीक चिन्ह पहले की तरह बने रहेंगे। ओसीए को विश्वास है सभी पक्षों के प्रयासों से इन खेलों का भविष्य में सफल आयोजन होगा।

इन खेलों में लगभग 11,000 खिलाड़ियों को 61 खेलों में भाग लेना था।

हांगजो झेजियांग प्रांत की राजधानी है और शंघाई से करीब 175 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में स्थित है। कोविड-19 के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार झेजियांग में 3124 पॉजिटिव मामले दर्ज किये गये हैं और एक मौत हुई है।

इसके साथ ही चीन के शान्ताउ में 20 से 28 दिसंबर तक होने वाले तीसरे एशियाई युवा खेलों को भी रद्द कर दिया गया है। अगले एशियाई युवा खेल 2025 में ताशकंद, उज्बेकिस्तान में आयोजित किये जाएंगे।

भाषा पंत सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments