scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमखेलपीसीबी को पीएसएल 7 के आयोजन से हुआ 2.3 अरब पाकिस्तानी रूपये का मुनाफा

पीसीबी को पीएसएल 7 के आयोजन से हुआ 2.3 अरब पाकिस्तानी रूपये का मुनाफा

Text Size:

कराची, 14 मई (भाषा) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को इस साल जनवरी-फरवरी में आयोजित किये गये पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के सातवें चरण से 2.3 अरब पाकिस्तानी रूपये का बंपर मुनाफा हुआ है।

पीसीबी के आधिकारिक प्रवक्ता ने पुष्टि की कि बोर्ड को पीएसएल से करीब 2.3 अरब पाकिस्तानी रूपये का लाभ हुआ है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं स्पष्टता से बताता हूं कि यह पीसीबी का शुद्ध लाभ है और जिन छह फ्रेंचाइजी ने पीएसएल में हिस्सा लिया था, उनका मुनाफा अलग है। ’’

लेकिन उन्होंने मुनाफे की रकम से छह टीमों को दिये जाने वाले हिस्से का खुलासा करने से इनकार कर दिया।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments