scorecardresearch
Saturday, 24 January, 2026
होमखेलएफआईएच महिला नेशन्स कप: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 2-0 से हराया, सेमीफाइनल में आयरलैंड से होगी भिड़ंत

एफआईएच महिला नेशन्स कप: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 2-0 से हराया, सेमीफाइनल में आयरलैंड से होगी भिड़ंत

Text Size:

वालेंशिया, 14 दिसंबर (भाषा) पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी भारतीय महिला हॉकी टीम ने बुधवार को यहां एफआईएच नेशन्स कप में दक्षिण अफ्रीका को 2-0 से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की जिससे वह पूल में शीर्ष पर रही।

भारत के लिये दीप ग्रेस एक्का ने 14वें और गुरजीत कौर ने 59वें मिनट में गोल दागे। इससे टीम पूल बी के सभी मैच जीतने में सफल रही।

दुनिया की आठवें नंबर की टीम भारत ने नौ अंक से पूल में शीर्ष स्थान हासिल किया। उसने इससे पहले मैचों में चिली को 3-1 से और जापान को 2-1 से शिकस्त दी थी।

भारतीय टीम अब सेमीफाइनल में आयरलैंड से भिड़ेगी।

पूल ए में स्पेन दो जीत और एक ड्रा से शीर्ष पर रहा।

आठ टीमों का यह टूर्नामेंट भारत के लिये काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह ‘प्रोमोशन-रेलीगेशन’ की प्रणाली आरंभ करेगा। इसमें चैम्पियन टीम को 2023-24 एफआईएच हॉकी महिला प्रो लीग में ‘प्रोमोट’ किया जायेगा जो अगले साल होने वाले एशियाई खेलों तथा 2024 पेरिस ओलंपिक के लिये अहम टूर्नामेंट होगा।

भाषा नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments