scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमराजनीतिउत्तर प्रदेश के दूसरी बार CM बने योगी आदित्यनाथ, केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक बने उपमुख्यमंत्री

उत्तर प्रदेश के दूसरी बार CM बने योगी आदित्यनाथ, केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक बने उपमुख्यमंत्री

शपथ ग्रहण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह समेत भाजपा शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद थे.

Text Size:

नई दिल्ली: योगी आदित्यनाथ ने दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उन्हें लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शपथ दिलाई.

केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक ने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. गौरतलब है कि केशव प्रसाद मौर्य सिराथू से अपना चुनाव हार चुके हैं.

बेबी रानी मौर्य, स्वतंत्र देव सिंह, सुरेश खन्ना, लक्ष्मी नारायण चौधरी, सूर्य प्रताप शाही, अरविंद कुमार शर्मा, योगेंद्र उपाध्याय, आशीष पटेल, संजय निषाद, भूपेंद्र सिंह चौधरी, अनिल राजभर, जितिन प्रसाद और राकेश सचान, जयवीर सिंह, धर्मपाल सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने मंत्रीपद की शपथ ली.

शपथ ग्रहण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह समेत भाजपा शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद थे.

हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को उत्तर प्रदेश में 255 सीटें मिली हैं वहीं समाजवादी पार्टी को 125 सीटें मिली थी.


यह भी पढ़ें: भारत और चीन के रिश्ते ‘सामान्य’ नहीं, जयशंकर ने पूर्वी लद्दाख की स्थिति पर कहा- कार्य प्रगति पर है


 

share & View comments