scorecardresearch
Sunday, 3 November, 2024
होमराजनीतिUP के CM योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी करने पर 29 सपा समर्थकों के खिलाफ FIR दर्ज

UP के CM योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी करने पर 29 सपा समर्थकों के खिलाफ FIR दर्ज

शिकायत में आरोप लगाया गया है कि जुलूस में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी की गई और जान से मारने की धमकी दी गई.

Text Size:

बलिया (उत्तर प्रदेश): मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी के सिलसिले में बरेली के नगरा थाने में समाजवादी पार्टी के 29 समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस उपाधीक्षक शिव नारायण वैस ने शनिवार को बताया कि भारतीय जनता पार्टी के नेता शशि चौरसिया की शिकायत पर शुक्रवार शाम नगरा थाने में चार नामजद और 25 अज्ञात सपा समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

उन्होंने बताया कि मतगणना के बाद नगरा थाना क्षेत्र के मालीपुर कस्बे में सपा-सुभासपा गठबंधन के उम्मीदवार हंसू राम की जीत पर जुलूस निकाला गया और नारेबाजी की गई.

शिकायत में आरोप लगाया गया है कि जुलूस में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी की गई और जान से मारने की धमकी दी गई.

वैसे ने कहा कि पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है.

भाषा सं जफर अर्पणा

अर्पणा

यह खबर भाषान्यूज़ एजेंसी से ऑटो-फीडद्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़े: UP में बहुमत घटने से जुलाई में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए थोड़ी कठिन होगी BJP की राह


share & View comments