scorecardresearch
Monday, 25 November, 2024
होमराजनीतियोगी सरकार ने पूरे किए तीन साल, मुख्यमंत्री ने कहा- लोगों का लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास बढ़ा

योगी सरकार ने पूरे किए तीन साल, मुख्यमंत्री ने कहा- लोगों का लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास बढ़ा

आदित्यनाथ ने कहा कि उन्होंने कानून व्यवस्था को सुधारते हुए और पटरी से उतर चुके विकास कार्यों को बहाल करते हुये सुशासन के घोषित लक्ष्यों को पूरा करने में सफलता प्राप्त की है.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के तीन साल पूरे होने पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी सरकार ने राज्य में कानून व्यवस्था बहाल की है और प्रदेश में विकास कार्यों को बढ़ाया है जिससे लोगों में लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास बढ़ा है.

उन्होंने कहा कि राज्य में उनकी सरकार ‘विकास, विश्वास और सुशासन’ के तीन साल पूरे करने जा रही है और इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा उनका संबल बनी रही.

आदित्यनाथ ने कहा कि उन्होंने कानून व्यवस्था को सुधारते हुए और पटरी से उतर चुके विकास कार्यों को बहाल करते हुये सुशासन के घोषित लक्ष्यों को पूरा करने में सफलता प्राप्त की है.

योगी ने बुधवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘पिछले तीन साल में भाजपा सरकार ने लोगों की धारणा बदली है. हम राज्य को प्रगति की ओर ले गये हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा हमारा संबल बनी रही.’

उन्होंने कहा कि तीन साल में कानून व्यवस्था बेहतर हुई है और राज्य में एक भी दंगा नहीं हुआ तथा व्यापक पैमाने पर अपराधों में कमी हुई है.

उन्होंने कहा कि डकैती के मामलों में 60 फीसदी कमी आई है, हत्या के मामलों में 21 फीसदी की कमी आई है और बलात्कार के मामले भी अपेक्षाकृत कम हुये हैं.

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में एक लाख 37 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की भर्ती की गई है.


यह भी पढ़ें: आरपीआई, बीएसपी और आजाद समाज पार्टी: दलितों को अपनी पार्टी क्यों चाहिए


योगी ने कहा कि प्रदेश में कुंभ का सफल आयोजन किया गया जिसमें करीब 25 करोड़ श्रद्धालु शामिल हुये.

उन्होंने कहा कि इसके अलावा राज्य में प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन कर एक नया मानक स्थापित किया गया और लोकसभा चुनाव बिना किसी हिंसा के सकुशल संपन्न हुये.

उन्होंने कहा कि सभी 75 जनपदों में बिना किसी भेदभाव के बिजली आपूर्ति उपलब्ध करायी गई, एक लाख 67 हजार गांवों में विद्युतीकरण का कार्य किया, प्रदेश में 30 लाख गरीबों को आवास उपलब्ध करायें और दो करोड़ 61 लाख परिवारों तक शौचालय की सुविधा उपलब्ध करायी.

योगी ने कहा कि 1947 से 2017 तक 12 मेडिकल कालेज बने थे और उनकी सरकार में 30 नये मेडिकल कालेज बनाये जा रहे हैं.

बता दें कि 19 मार्च 2017 को योगी आदित्यनाथ सरकार का गठन हुआ था. मुख्यमंत्री बनने से पहले योगी गोरखपुर से लगातार पांच बार सांसद रहे थे.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

share & View comments