scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमराजनीति'जहां भी कांग्रेस और चुनाव होंगे, वहां ED पहुंचेगा', केसी वेणुगोपाल का BJP पर हमला

‘जहां भी कांग्रेस और चुनाव होंगे, वहां ED पहुंचेगा’, केसी वेणुगोपाल का BJP पर हमला

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि हम किसी से नहीं डरते. हम देश के कानून का पालन करते हैं. पीएम मोदी और भारतीय जनता पार्टी इस मुगालते में न रहे की कांग्रेस ईडी और सीबीआई से डर जाएगी.

Text Size:

रायपुर (छत्तीसगढ़) : कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का गलत इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला. उन्होंने यह बातें छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के कई नेताओं के यहां छापेमारी को लेकर कही.

वेणुगोपाल ने कहा, ‘हम किसी से नहीं डरते. हम देश के कानून का पालन करते हैं. पीएम मोदी और भारतीय जनता पार्टी इस मुगालते में न रहे की कांग्रेस ईडी और सीबीआई से डर जाएगी. हम देश के कानून के मुताबिक लड़ेंगे.’

वह कहना चाहते हैं कि ये छापे कुछ नहीं है बल्कि बदले की राजनीति हैं जो कि बीजेपी उनके खिलाफ कर रही है और इसमें कुछ असामान्य नहीं है. उन्होंने कहा, ‘जहां भी कांग्रेस और चुनाव होंगे वहां ईडी पहुंचेगा. और भारत का हर शख्स ये जानता है.’

बीजेपी पर हमलावर होते हुए कांग्रेस नेता ने साफतौर से जिक्र किया कि बीजेपी ईडी और सीबीआई के गलत से उन्हें डराने में सफल नहीं होगी.

महासचिव ने कहा कि, ‘हर कोई देख रहा है कांग्रेस के होने वाले पूर्ण अधिवेशन को लेकर वे किस तरह का ड्रामा कर रहे हैं. वे सोच रहे हैं कि हम डर जाएंगे लेकिन वे कन्फ्यूज हैं.’

केसी वेणुगोपाल कांग्रेस के 85वें महाधिवेशन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए रायपुर में हैं, जो कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 24 से 26 फरवरी के बीच होने जा रहा है.

गौरतलब है कि ईडी करोड़ों रुपये के कोयला घोटाला मामले में छत्तीसगढ़ में आक्रामक छापेमारी कर रहा है, जहां भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव प्रसाद राय, राज्य कांग्रेस के कोषाध्यक्ष, राज्य के स्वामित्व वाले निगमों के अध्यक्षों को निशाना बनाया गया है.


यह भी पढ़ें: हरियाणा के गौरक्षक केवल वालंटियर नहीं, बल्कि मोनू मानेसर जैसे लोग ‘आधिकारिक’ जिम्मेदारी भी संभालते हैं


 

share & View comments