scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमराजनीतिआचार संहिता और कोविड नियम तोड़ने पर SP-RLD के उम्मीदवार समेत 60 लोगों पर मामला दर्ज

आचार संहिता और कोविड नियम तोड़ने पर SP-RLD के उम्मीदवार समेत 60 लोगों पर मामला दर्ज

गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश में 22 जनवरी तक वास्तविक रैलियों के आयोजन और जनसभा बुलाने पर रोक लगा दी है.

Text Size:

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सपा-रालोद के एक प्रत्याशी और 59 अन्य लोगों पर निर्वाचन आयोग की आदर्श आचार संहिता समेत कोविड नियमों के उल्लंघन के आरोप में बुधवार को मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी.

पुलिस ने कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) और राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) गठबंधन की ओर से विधानसभा प्रत्याशी प्रसन्न चौधरी ने मुजफ्फरनगर जिले के कुवाना गांव में बिना अनुमति के एक सार्वजनिक सभा का आयोजन किया. पुलिस ने कहा कि कांधला थाने में चौधरी समेत 60 लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (सरकारी अधिकारी की ओर से जारी आदेश की अवहेलना), 269 और धारा 270 (किसी बीमारी का संक्रमण फैलाना) के अलावा महामारी रोग कानून-1897 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश में 22 जनवरी तक वास्तविक रैलियों के आयोजन और जनसभा बुलाने पर रोक लगा दी है.

भाषा

संतोष माधव

माधव

यह खबर भाषान्यूज़ एजेंसी से ऑटो-फीडद्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़े: अपना दल और निषाद पार्टी के साथ UP चुनाव लड़ेगी BJP, नड्डा ने दिया ‘NDA 300 पार’ का नारा


share & View comments