scorecardresearch
Wednesday, 18 December, 2024
होमराजनीतिआदिवासी नेता, किसान के बेटे, खेल प्रेमी- छत्तीसगढ़ के पहले आदिवासी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मिलिए

आदिवासी नेता, किसान के बेटे, खेल प्रेमी- छत्तीसगढ़ के पहले आदिवासी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मिलिए

भाजपा ने छत्तीसगढ़ को कांग्रेस से छीन लिया है और इस जीत में आदिवासी क्षेत्र ने इस जीत में निर्णायक भूमिका निभाई. 'मृदुभाषी' नेता चुनने के फैसले का उद्देश्य आगामी लोकसभा चुनाव है.

Text Size:

नई दिल्ली: जब भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह थे तो उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले, छत्तीसगढ़ के मौजूदा सांसदों को यह सिग्नल दिया था कि उनकी जगह नए चेहरों को लाया जाएगा. पार्टी अध्यक्ष से ऐसा संकेत मिलने के बाद चुनाव न लड़ने का फैसला करने वाले विष्णु देव साय सबसे पहले नेता थे.

न केवल उन्होंने बिना कोई सार्वजनिक टिप्पणी के ये कदम उठाया बल्कि 2014 की प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की पहली कैबिनेट में जगह पाने वाले छत्तीसगढ़ के एकमात्र प्रतिनिधि थे.

2019 के आम चुनाव के डेढ़ साल के भीतर, भाजपा ने एक अन्य आदिवासी नेता विक्रम उसेंडी के स्थान पर अनुभवी आदिवासी नेता साय को छत्तीसगढ़ में पार्टी अध्यक्ष बनाया.

पिछले साल विश्व आदिवासी दिवस पर साय को अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद उनकी जगह ओबीसी चेहरे अरुण साव को राज्य पार्टी अध्यक्ष बनाया गया था. उन्होंने इस दौरान भी भाजपा के इस कदम पर कोई भी सार्वजनिक टिप्पणी करने से परहेज किया.

2000 में राज्य के गठन के बाद से रविवार को, 59 वर्षीय चार बार के सांसद और नवनिर्वाचित विधायक को छत्तीसगढ़ का पहला आदिवासी मुख्यमंत्री नामित किया गया. तीनों राज्यों के परिणाम आने के एक सप्ताह बाद कुनकुरी निर्वाचन क्षेत्र से विजयी उम्मीदवार साय ने मौजूदा कांग्रेस विधायक यू.डी. मिंज को हराया है.

भाजपा में राज्य के सबसे भरोसेमंद आदिवासी नेताओं में से एक माने जाने वाले साय का राजनीतिक करियर ग्राफ लगभग पूर्व सीएम रमन सिंह के साथ-साथ बढ़ा, जिनके बारे में भी कहा जाता था कि वह शीर्ष पद की दौड़ में शामिल थे.

सिंह के एक भरोसेमंद सहयोगी, साय भाजपा के लिए भाग्यशाली साबित हुए हैं, चाहे वह 2008 या 2013 के राज्य चुनाव हों, या 2009 के आम चुनाव हों.

जैसे ही भाजपा ने छत्तीसगढ़ को कांग्रेस से छीना और 90 सदस्यीय विधानसभा में 54 सीटें जीतीं. इस जीत में विशेष रूप से बस्तर और सरगुजा जिलों में आदिवासी वोटों ने निर्णायक भूमिका निभाई. पार्टी को बस्तर में 8 और सरगुजा में 14 सीटें मिलीं, जहां उसने खोए हुए आदिवासी समर्थन को वापस लाने और जिले को कांग्रेस से छीनने के लिए न केवल विष्णु देव साय, बल्कि पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह और संसद सदस्य गोमती साय को भी मैदान में उतारा था.

रमन सिंह सरकार के दौरान पूर्व मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडे ने दिप्रिंट को बताया, ‘राज्य में एक आदिवासी मुख्यमंत्री की मांग थी. भाजपा को लगा कि आदिवासी भावनाओं का सम्मान किया जाना चाहिए, इसलिए विष्णु देव साय जैसे वरिष्ठ, मृदुभाषी नेता को राज्य का मुख्यमंत्री चुना गया.

बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने दिप्रिंट को बताया कि साय ‘पार्टी में सबसे पसंद किए जाने वाले नेता’ थे.

पार्टी नेता ने कहा, “उन्होंने पहले भी पार्टी को बहुत अच्छे से और प्रभावी तरीके से चलाया है. उन्हें सिस्टम चलाने का अनुभव है. यहां तक कि रमन सिंह को भी अपने भरोसेमंद सहयोगी, जिनके साथ उन्होंने अतीत में काम किया था, का नाम (सीएम) बनाये जाने से कोई समस्या नहीं है. अन्य दावेदारों में सर्वसम्मति और अनुभव की कमी थी. ”


य़ह भी पढ़ें: गोदारा की ‘सुपारी’ — करणी सेना के प्रमुख के हत्यारों के लिए 50 हज़ार एडवांस, बंदूकें और भागने की योजना


राजनीति में गहरी जड़ें रखने वाले किसान परिवार में जन्में

जशपुर जिले के बगिया गांव में एक किसान परिवार में जन्में, मृदुभाषी विष्णु देव साय ने चुनावी राजनीति में कदम रखने से पहले, अपने गांव के सरपंच बने थे. उन्होंने 1990 से पहले अपने गांव में अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की थी, जब वह निर्विरोध सरपंच चुने गए थे. 1990 में (अविभाजित मध्य प्रदेश में) तपकरा से विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए उन्हें जमीन का एक टुकड़ा बेचना पड़ा था.

साय के परिवार की जड़ें राजनीति में गहरी हैं. उनके दादा बुधनाथ साय मनोनीत विधायक थे. इसके अलावा, उनके पिता के भाई नरहरि प्रसाद साय जनसंघ के सदस्य थे जो तारपारा निर्वाचन क्षेत्र से दो बार विधायक और सांसद चुने गए. नरहरि प्रसाद 1977 में जनता पार्टी सरकार में केंद्रीय मंत्री भी रहे.

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के करीबी माने जाने वाले साय ने सांसद बनने के बाद कई आरएसएस समर्थित समूहों को दान दिया. खेलों में गहरी रुचि के कारण उन्होंने जशपुर में हॉकी स्टेडियम भी बनवाया.

रायगढ़ सीट से लो-प्रोफाइल सांसद को हमेशा राज्य में भाजपा का पसंदीदा आदिवासी चेहरा माना जाता रहा है. पार्टी ने एक अन्य आदिवासी नेता, नंद कुमार साय पर निवेश किया, उन्हें 2000-2003 में पार्टी अध्यक्ष और विपक्ष का नेता बनाया और उन्हें राज्यसभा भेजा.

हालांकि, नंद कुमार ने इस साल के विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी छोड़ दी, उन्होंने दावा किया कि 2003 में एक साजिश के तहत उन्हें सीएम पद से वंचित कर दिया गया था, जब रमन सिंह को सीएम बनाया गया था.

नंद कुमार के विपरीत, कम प्रोफ़ाइल वाले विष्णु देव साय के आरएसएस और रमन सिंह के साथ सौहार्दपूर्ण संबंधों ने उन्हें पिछले दो दशकों में पार्टी का एक प्रमुख आदिवासी चेहरा बनने में मदद की. रमन सिंह के मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान, भाजपा ने उन्हें राज्य इकाई का नेतृत्व करने के लिए चुना था.

साय 2006-2009 में छत्तीसगढ़ भाजपा प्रमुख थे जब रमन सिंह राज्य में अपना दूसरा चुनाव लड़ रहे थे. उन्होंने पार्टी को दो बार 2009 में और फिर 2014 में 11 लोकसभा सीटों में से 10 सीटें जीतीं और राज्य का नेतृत्व किया. आदिवासी क्षेत्रों में जीत भाजपा के समग्र प्रदर्शन में एक बड़ा कारक साबित हुई थी. 2013 के विधानसभा चुनावों में पार्टी बस्तर, सरगुजा, कांकेर और कोरबा जैसे क्षेत्रों में कांग्रेस से हार गई.

अगले साल होने वाले महत्वपूर्ण आम चुनाव से ठीक चार महीने पहले हुए विधानसभा नतीजों ने भाजपा को सुधार का मौका दिया. कई अन्य उपायों में से, सबसे अधिक दिखाई देने वाला शुभंकर को वापस लाना था जो पहले भाग्यशाली साबित हुआ था. साय को इसी साल जनवरी में दोबारा पार्टी प्रमुख नियुक्त किया गया था.

बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए नंद कुमार साय ने दिप्रिंट को बताया, ‘शुरुआती वर्षों के दौरान, दिलीप सिंह जूदेव एक बड़े आदिवासी नेता थे जिनका राज्य में दबदबा था. जूदेव ने मृदुभाषी विष्णु देव साय को उनकी शुरुआती राजनीतिक यात्रा में समर्थन दिया.

साय के करीबी माने जाने वाले बीजेपी के जशपुर जिला अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने दिप्रिंट को बताया, ‘जूदेव विष्णु देव को पहले सरपंच और बाद में विधायक बनाने के लिए उनके घर आए थे.’

‘2024 से पहले आदिवासियों पर नजर’

छत्तीसगढ़ के निर्माण के बाद, भाजपा ने आदिवासी नेतृत्व में अपना आधार बनाने में भारी निवेश किया, जो पार्टी के राज्य प्रमुखों के चयन में स्पष्ट है – नंद कुमार साय, राम सेवक पैकरा, विक्रम उसेंडी से लेकर विष्णु देव साय तक.

हालांकि, यह चिंता हमेशा बनी रही कि इसने उनमें से एक मुख्यमंत्री नहीं चुना है.

2003 में भी, नंद कुमार, जो राज्य के गठन के बाद विपक्ष के नेता थे, को सीएम का पद नहीं दिया गया और उनकी जगह राजपूत नेता रमन सिंह को चुना गया.

नंद कुमार को हमेशा यह शिकायत रही कि बीजेपी ने उस राज्य में आदिवासी सीएम को नहीं चुना, जहां इस समुदाय की आबादी 32 फीसदी है. जब रमन सिंह 2018 का विधानसभा चुनाव हार गए, तो पार्टी ने विक्रम उसेंडी और बाद में विष्णु देव साय को प्रदेश अध्यक्ष बनाया – दोनों आदिवासी – लेकिन ओबीसी चेहरे भूपेश बघेल का मुकाबला करने के लिए, पिछले साल विष्णु देव साय की जगह अरुण साव को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया .

भाजपा की ओबीसी पहुंच अच्छी रही, लेकिन सबसे बड़े बदलाव की कहानी आदिवासी सीटों पर उसकी जीत थी.

पूर्व मंत्री राम विचार नेताम ने दिप्रिंट से कहा कि आदिवासी मुख्यमंत्री चुनने का असर छत्तीसगढ़ ही नहीं, अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव पर भी पड़ेगा.

उन्होंने कहा: “इस चुनाव में, मध्य प्रदेश से लेकर राजस्थान और छत्तीसगढ़ तक, भाजपा ने आदिवासी सीटों पर अच्छा प्रदर्शन किया, हालांकि पार्टी ने हमेशा आदिवासी समुदाय को सशक्त बनाया है, चाहे वह अर्जुन मुंडा को केंद्रीय मंत्री बनाना हो, बाबू लाल मरांडी को प्रदेश अध्यक्ष बनाना हो ( झारखंड) और भारत की प्रथम आदिवासी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी. भाजपा ने आदिवासियों को सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता जताई है और यह इसका एक और उदाहरण है.”

पार्टी के एक अन्य वरिष्ठ नेता ने कहा, ”केवल लोकसभा ही नहीं, बल्कि निकटवर्ती राज्य झारखंड में भी चुनाव होना है. राष्ट्रपति मुर्मू के बाद आदिवासियों को मुख्यमंत्री बनाना, समुदाय तक भाजपा की पहुंच, सब याद रखा जाएगा.”

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: ‘गौमूत्र राज्यों’ वाली टिप्पणी करने वाले DMK के सेंथिलकुमार BJP की नज़र में ‘बार-बार अपराधी’ क्यों हैं?


 

share & View comments