scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमराजनीतिममता बनर्जी पर कथित हमले के मामले में दिल्ली में चुनाव आयोग से मिलेगा TMC प्रतिनिधि मंडल

ममता बनर्जी पर कथित हमले के मामले में दिल्ली में चुनाव आयोग से मिलेगा TMC प्रतिनिधि मंडल

पार्टी से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि संसद के दोनों सदनों के तृणमूल कांग्रेस के छह सांसदों के इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचने की संभावना है.

Text Size:

नयी दिल्लीः तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर नंदीग्राम में कथित तौर पर हुए हमले से जुड़ी चिंताओं को लेकर शुक्रवार को पार्टी का एक संसदीय प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात करेगा.

पार्टी से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि संसद के दोनों सदनों के तृणमूल कांग्रेस के छह सांसदों के इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचने की संभावना है.

तृणमूल के एक प्रतिनिधिमंडल ने बृहस्पतिवार को कोलकाता में चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की और निर्वाचन आयोग पर भाजपा नेताओं के ‘आदेशानुसार’ काम करने का आरोप लगाया और कहा कि ‘बनर्जी पर हमले की आशंका की रिपोर्ट के बावजूद निर्वाचन आयोग ने कुछ नहीं किया. तृणमूल नेताओं ने दावा किया कि यह हमला ‘तृणमूल सुप्रीमो की जान लेने का गहरा षड्यंत्र था’ और भाजपा ने पड़ोसी राज्यों से असामाजिक तत्वों को हिंसा करने के लिए नंदीग्राम भेजा था.

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनर्जी ने बुधवार को आरोप लगाया कि नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान ‘चार-पांच लोगों’ ने उन्हें धक्का दिया, जिसके कारण वह जमीन पर गिर गईं और उन्हें चोट लगी.

बता दें कि इस मामले में पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि यह हमला नहीं बल्कि दुर्घटना है. स्थानीय पुलिस के मुताबिक भीडभाड़ वाले इलाके से गुजरते हुए मुख्यमंत्री की कार एक छोटे से लोहे के खंभे से टकरा गई जिसके बाद उन्हें यह चोट लगी.


यह भी पढ़ेंः पुलिस ने EC को रिपोर्ट में कहा यह ‘दुर्घटना’ है ‘हमला’ नहीं, ममता बोलीं, 2-3 दिन में लौटूंगी काम पर


 

share & View comments