scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीतिकिसानों के लिए जानलेवा साबित हो रही है सरकार की अनदेखी : भूपेंद्र सिंह हुड्डा

किसानों के लिए जानलेवा साबित हो रही है सरकार की अनदेखी : भूपेंद्र सिंह हुड्डा

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अपना घर छोड़कर जायज़ मांगों के लिए संघर्ष कर रहे किसानों को खुले आसमान के नीचे बैठे करीब तीन हफ्ते हो चुके हैं, लेकिन सरकार मानो अपनी आंखें बंद किए बैठी है.

Text Size:

जींद : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रविवार को कहा कि किसानों के प्रति सरकार की अनदेखी लगातार जानलेवा साबित हो रही है.

उन्होंने रविवार को जींद के उझाना गांव जाकर किसान किताब सिंह को श्रद्धांजलि दी जिनकी मौत कृषि क़ानूनों के विरोध में भारत बंद के दौरान गांव के पास धरने पर बैठने के दौरान हो गई थी.

इस मौक़े पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए हुड्डा ने प्रदेश सरकार से आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले सभी किसानों के परिवारों को उचित आर्थिक मदद और एक-एक सरकारी नौकरी देने की मांग की.

उन्होंने कहा कि किसानों के प्रति सरकार की अनदेखी लगातार जानलेवा साबित हो रही है, धरना स्थल पर किसान अपनी जान गंवा रहे हैं लेकिन सरकार अपनी जिद पर अड़ी हुई है.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अपना घर छोड़कर जायज़ मांगों के लिए संघर्ष कर रहे किसानों को खुले आसमान के नीचे बैठे करीब तीन हफ्ते हो चुके हैं, लेकिन सरकार मानो अपनी आंखें बंद किए बैठी है.

उन्होंने कहा कि सरकार को इतना बेदर्द नहीं होना चाहिए, उसे किसानों की मांगों पर संवेदनशीलता और तत्परता से विचार करना चाहिए.

हुड्डा ने कहा कि किसानों का आंदोलन पूरी तरह शांतिपूर्ण और मांगे पूरी तरह जायज़ हैं, हम किसानों की मांगों के साथ खड़े हैं.

उन्होंने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी किसानों का अधिकार है. उल्लेखनीय है कि किसान केंद्र द्वारा लाए तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.

share & View comments