scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमराजनीति'पत्थरबाजों का स्वागत बुलडोजर से होगा’- BJP ने खरगोन दंगे पर मध्य प्रदेश सरकार की कार्रवाई का किया बचाव

‘पत्थरबाजों का स्वागत बुलडोजर से होगा’- BJP ने खरगोन दंगे पर मध्य प्रदेश सरकार की कार्रवाई का किया बचाव

भाजपा के मध्य प्रदेश प्रभारी पी. मुरलीधर राव ने रामनवमी पर हिंसा के लिए कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को जिम्मेदार ठहराया है. राज्य सरकार ने दंगों के आरोपियों की संपत्तियों को ध्वस्त कर दिया था.

Text Size:

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के खरगोन शहर में हिंसा के लिए कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को जिम्मेदार ठहराते हुए भाजपा नेता और राज्य के प्रभारी पी. मुरलीधर राव ने कहा कि पथराव करने वालों का ‘स्वागत फूलों से नहीं बल्कि बुलडोजर से ही होगा.’

खरगोन शहर में रविवार के बाद लगभग लगातार कर्फ्यू लागू है, जहां रामनवमी के जुलूस पर कथित तौर पर पथराव किया गया था और उसके बाद आगजनी हुई थी. स्थानीय पुलिस के मुताबिक, हिंसा में करीब 27 लोग घायल हुए हैं. वाहनों के साथ-साथ घरों और दुकानों में आग लगाए जाने के बाद से क्षेत्र में तनाव बना हुआ है.

कथित तौर पर करीब 77 लोगों को गिरफ्तार किया गया और आरोपियों की संपत्तियों को ध्वस्त कर दिया गया. हालांकि, राज्य सरकार का कहना है कि इस ध्वस्तीकरण का हिंसा की घटना से कोई लेना-देना नहीं है बल्कि यह कार्रवाई इसलिए की गई क्योंकि ये संपत्तियां सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करके बनाई गई थीं.

मुरलीधर राव ने दिप्रिंट से बातचीत में दावा किया, ‘खरगोन जैसी घटनाओं के पीछे दिग्विजय सिंह जैसे लोग हैं, यही वजह है कि वह इस तरह के झूठ फैला रहे हैं.’

भाजपा के वरिष्ठ नेता एक मस्जिद की मीनारों पर भगवा झंडे लगाते एक व्यक्ति की तस्वीर का जिक्र कर रहे थे, जिसे दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर पोस्ट किया था और कहा था कि यह तस्वीर खरगोन की है. हालांकि, तस्वीर बिहार में ली गई थी. दिग्विजय सिंह ने बाद में ट्वीट हटा दिया और राज्य पुलिस ने तस्वीर पोस्ट करने के लिए उनके खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की हैं.

राव ने आगे कहा, ‘दिग्विजय सिंह जैसे कांग्रेसी नेता शुरू से ही इस साजिश का हिस्सा रहे हैं. उनका मकसद सरकार को बदनाम करना है. उनके ट्वीट का मकसद तनाव पैदा करना था और यह सब उनका एजेंडा है. वह एक पूर्व मुख्यमंत्री हैं, तो इसका कोई यह मतलब नहीं है कि कानूनन उन्हें कुछ विशेष अधिकार मिल जाते हैं.’

हिंसा के बाद शिवराज सिंह चौहान सरकार की तरफ से की गई कार्रवाई को सही ठहराते हुए राव ने कहा कि ‘असामाजिक तत्वों’ के खिलाफ कार्रवाई करना सरकार की जिम्मेदारी है.

उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और दावा किया कि ‘कानून-व्यवस्था को धर्म से जोड़ देना’ पार्टी की ‘पुरानी रणनीति’ में शुमार है.

उन्होंने कहा, ‘कानून-व्यवस्था को धर्म से जोड़ना कांग्रेस की पुरानी रणनीति है और महत्वपूर्ण यह होगा कि हम भविष्य में इसमें न फंसें. कानून-व्यवस्था का धर्म से कोई लेना-देना नहीं है. सरकार से किसी के धर्म को ध्यान में रखकर कार्रवाई करने की उम्मीद नहीं की जा सकती. सिर्फ इसलिए कि कोई एक निश्चित धर्म का पालन करता है, कार्रवाई करना या न करना कोई मानदंड नहीं हो सकता.’

वरिष्ठ भाजपा नेता ने यह भी दावा किया कि रामनवमी के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में एक साथ पथराव की घटनाएं हुई हैं और यह एक ‘पूर्व नियोजित साजिश’ थी और कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं के प्रति सतर्क रहने की जरूरत है.

कांग्रेस ने बुधवार को भाजपा पर मध्य प्रदेश में सांप्रदायिक हिंसा को ‘प्रायोजित’ करने का आरोप लगाया था और साथ ही कहा था कि कानूनी प्रक्रिया के बिना ही आरोपियों के घरों को तोड़ दिया गया था. राज्य सरकार ने आरोप से इनकार किया है.


यह भी पढ़ें: हंसखली गैंगरेप: धनखड़ बोले- बंगाल में नौकरशाही राजनीतिक हुई, संविधान को नजरअंदाज किया जा रहा


‘अगर किसी भाजपा नेता ने ऐसा किया होता तो हंगामा हो जाता’

राव ने कहा कि ‘दिग्विजय सिंह ने जो किया’ वही अगर किसी भाजपा नेता ने किया होता तो ‘देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हंगामा’ हो जाता.

उन्होंने आगे ने कहा, ‘दिग्विजय हमेशा इस तरह की फर्जी खबरें फैलाने में शामिल रहते हैं. उनकी पूरी राजनीति भाजपा और सरकार को बदनाम करने पर केंद्रित है. वह दंगा भड़काने और शांतिपूर्ण माहौल को खराब करने के लिए इस तरह की गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं.’

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नए अवतार- जिन्हें बुलडोजर मामा का नया उपनाम मिल गया है— पर प्रतिक्रिया पूछे जाने पर राव ने उनका बचाव करते हुए कहा, ‘यदि कोई व्यक्ति आप पर पत्थर फेंकता है, तो क्या आप जवाब में उन्हें फूल भेंट करेंगे? वह मुख्यमंत्री हैं और उन्होंने शपथ ली है, कानून व्यवस्था सुनिश्चित करना उनकी जिम्मेदारी है.’

उन्होंने आगे कहा, ‘जो लोग पथराव कर रहे हैं उनका स्वागत बुलडोजर से ही किया जाएगा, फूलों से नहीं. भाजपा शिवराज सिंह जी का अभिनंदन करती है कि वह स्थिति को ध्यान में रखकर हरसंभव उपयुक्त कार्रवाई कर रहे हैं. इस स्थिति में बुलडोजर जैसी कार्रवाई की जरूरत थी और उन्होंने ऐसा ही जवाब दिया.’

राव ने इस घटना और चुनावों के बीच किसी भी तरह के संबंध से भी इनकार किया और कांग्रेस के इस आरोप को निराधार बताया कि जब भी चुनाव होते हैं ‘समुदायों का ध्रुवीकरण होता है.’


यह भी पढ़ें: मंदिर और कला प्रदर्शकों को बाहर रखने की संस्कृति- येसुदास से लेकर इस मुस्लिम डांसर की ये है कहानी


‘वोट बैंक की राजनीति कर रही है कांग्रेस’

राव ने यह आरोप भी लगाया कि कांग्रेस जैसी पार्टियां वोट बैंक की राजनीति कर रही हैं. उन्होंने कहा, ‘अगर भगवान राम की शोभा यात्रा भारत में नहीं निकलेगी तो दुनिया में और कहां आयोजित होगी? कांग्रेस के दावों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि जुलूस का नेतृत्व करने वालों को एक ‘संवेदनशील’ क्षेत्र से गुजरने से हतोत्साहित किया गया था लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया.

उन्होंने यह भी दावा किया कि रामनवमी का जुलूस आवश्यक अनुमति के साथ हुआ था. साथ ही जोड़ा, ‘जो लोग पथराव कर रहे थे उनका स्वागत केवल बुलडोजर से किया जाएगा, फूल से नहीं.’

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: सत्ता से सड़क पर उतरे इमरान खान, कहा- अब और खतरनाक होकर लौटूंगा


 

share & View comments