scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमराजनीतिप्रियंका-जयंत की मुलाकात के बाद गठबंधन के कयास, सपा-आरएलडी ने खारिज की अटकलें

प्रियंका-जयंत की मुलाकात के बाद गठबंधन के कयास, सपा-आरएलडी ने खारिज की अटकलें

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को बातचीत में कहा कि उनकी पार्टी और रालोद के बीच गठबंधन मुकम्मल है और उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप दिया जाना है.

Text Size:

लखनऊ: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) प्रमुख जयंत चौधरी की मुलाक़ात के बाद कांग्रेस और आरएलडी के संभावित गठबंधन की अटकलों को समाजवादी पार्टी और आरएलडी ने ख़ारिज कर दिया है.

उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों के बीच गठबंधन की प्रक्रिया तेजी से चल रही है. इस दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी की एक मुलाकात के निहितार्थ निकाले जाने लगे लेकिन सपा और आरएलडी नेताओं ने दावा किया है कि पार्टी का गठबंधन सपा के साथ ही होगा.

प्रियंका रविवार को गोरखपुर में प्रतिज्ञा रैली के बाद दिल्ली जाने के लिए लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पहुंची और उसी दौरान आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी भी दिल्ली जाने के लिए वहां पहुंचे. दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत हुई और दोनों एक ही विमान से दिल्ली रवाना हुए. इस मुलाकात के बाद राजनीतिक हलकों में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस और रालोद में गठबंधन के कयास लगने शुरू हो गए.


यह भी पढ़ें: आप वास्तव में RLD प्रमुख जयंत चौधरी से मिले बिना कैसे कर सकते हैं मुलाकात और ले सकते हैं सेल्फी


इस संदर्भ में आरएलडी के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी ने ‘वह शिष्टाचार भेंट थी, हवाई अड्डे पर हम भी थे, चुनाव घोषणा पत्र जारी करने के बाद हम वहां पहुंचे थे.’ उन्होंने कहा कि हम लोग वहां बैठे रहे, चाट आ गई, सबने खाई और शिष्टाचार बातचीत हुई. त्यागी ने कहा, ‘हम लोगों (आरएलडी) का 2019 से ही सपा से गठबंधन है और बातचीत अब सीटों (के बंटवारे) पर चल रही है.’

इधर, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को बातचीत में कहा कि उनकी पार्टी और रालोद के बीच गठबंधन मुकम्मल है और उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप दिया जाना है.

गौरतलब है कि 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और सपा ने मिलकर चुनाव लड़ा था. उस वक्त कांग्रेस ने 114 और सपा ने 311 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. सपा को 47 और कांग्रेस को सात सीटों पर जीत मिली थी. 403 सदस्यीय विधानसभा में कुछ सीटों पर कांग्रेस और सपा दोनों ने अपने उम्मीदवार दिए थे. 2017 में राष्ट्रीय लोकदल ने 277 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे और सिर्फ एक सीट पर जीत मिली थी.

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के बेटे पूर्व केंद्रीय मंत्री अजित सिंह ने राष्ट्रीय लोकदल का गठन किया था. अजित सिंह के निधन के बाद आरएलडी का नेतृत्व उनके पुत्र जयंत चौधरी संभाल रहे हैं. पार्टी पहली बार जयंत की अगुवाई में कोई विधानसभा चुनाव लड़ रही है.


यह भी पढ़ें: ‘1 करोड़ नौकरी, महिलाओं को 50% आरक्षण, गन्ना किसानों को डेढ़ गुना दाम’: UP चुनाव के लिए RLD का घोषणापत्र जारी


 

share & View comments