scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीति2024 के चुनावों से पहले PM मोदी ने मंत्रियों से कहा- प्रमुख योजनाओं को जनता के बीच ले जाएं

2024 के चुनावों से पहले PM मोदी ने मंत्रियों से कहा- प्रमुख योजनाओं को जनता के बीच ले जाएं

उपस्थित लोगों ने दिप्रिंट को बताया कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक के दौरान दिशानिर्देश दिए गए और यह संभावित कैबिनेट फेरबदल की पृष्ठभूमि में आया है.

Text Size:

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्रियों को 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोर देते हुए कहा कि उन परियोजनाओं को भी तेजी से ट्रैक किया जाए जिनका उद्घाटन अगले साल के चुनावों से पहले किया जा सकता है. दिप्रिंट को यह जानकारी मिली है.

ये निर्देश सोमवार को पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक में दिए गए.

प्रधानमंत्री ने मंत्रियों से अपने-अपने मंत्रालयों की 12 प्रमुख उपलब्धियों और योजनाओं का एक कैलेंडर बनाने और उन्हें जनता के सामने प्रदर्शित करने को भी कहा. सरकार के सूत्रों ने दिप्रिंट को बताया कि पीएम ने मंत्रियों को न केवल घोषणाओं पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी, बल्कि कार्यान्वयन पर भी ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी.

बैठक में भाग लेने वाले एक मंत्री ने कहा, “पीएम की सलाह काफी सरल थी. मंत्रियों को मैदान में उतरना चाहिए और जनता के साथ बातचीत करके वास्तविक स्थिति को समझना चाहिए. बैठकों के दौरान इस बात पर भी चर्चा हुई कि कौन सी विकासात्मक गतिविधियां हैं जिन्हें तेज करने की जरूरत है.”

बताया जाता है कि बैठक के दौरान, जो पांच घंटे से अधिक समय तक चली, प्रधानमंत्री ने कुछ मंत्रालयों की प्रदर्शन रिपोर्ट भी मांगी.

सरकार के एक सूत्र ने कहा, “पीएम ने इस बात पर जोर दिया कि सभी मंत्रियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि केंद्र सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ आम जनता तक पहुंच रहा है और अगर कोई बाधा है तो उन्हें जल्द से जल्द दूर किया जाना चाहिए.”

माना जा रहा है कि यह बैठक संभावित कैबिनेट फेरबदल की पृष्ठभूमि में हो रही है.

सरकार के सूत्रों के मुताबिक, बैठक में 2047 तक भारत की अनुमानित यात्रा और इसे हासिल करने के लिए विभिन्न मंत्रालयों द्वारा तैयार रोडमैप पर एक प्रस्तुति भी दी गई.

एक दूसरे मंत्री ने कहा, “इसके अलावा, भारत की आर्थिक वृद्धि और राजनयिक उपलब्धियों पर भी प्रस्तुतियां दी गईं. पीएम ने इस तथ्य पर जोर दिया कि उनका और उनकी सरकार का ध्यान न केवल आगामी विधानसभा चुनावों और 2024 के लोकसभा चुनावों पर है, बल्कि पीएम का पूरा दृष्टिकोण 2047 तक भारत को ‘विश्व गुरु’ के रूप में उभरते हुए देखना है. प्रेजेंटेशन में यह बताया गया कि कैसे पीएम की (विदेश) यात्राएं उनके पूर्ववर्तियों की तुलना में अलग और बेहतर थीं.”

ऊपर उद्धृत सूत्र के अनुसार, मोदी की हालिया विदेश यात्राओं- पिछले महीने अमेरिका और मिस्र की- को देश की छवि को और बेहतर बनाने के उदाहरण के रूप में बताया गया था.


यह भी पढ़ें: हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को, संदिग्ध के दायरे से अलग कर देखें. वहां गिरोह, बंदूकें और भगवान हैं


‘विकास के एजेंडे पर लड़ा जाएगा 2024 चुनाव’

बैठक में मौजूद सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने लोगों से नियमित रूप से बातचीत करने और उन्हें केंद्र सरकार के प्रमुख कार्यक्रमों और योजनाओं के बारे में जानकारी देने पर जोर दिया.

ऊपर उद्धृत दूसरे मंत्री ने कहा, “प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे पास एक दृष्टिकोण है (यही समय है, सही समय है) और 2024 (आम चुनाव) विकास के एजेंडे पर लड़ा जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि फोकस हमेशा बुनियादी ढांचे पर रहा है और रहेगा और 2024 इसी एजेंडे पर लड़ा जाएगा.”

सरकार के एक दूसरे सूत्र ने बताया कि प्रधानमंत्री ने यह भी कहा है कि जनता के साथ सीधे संपर्क के अलावा, मंत्रियों को लोगों, विशेषकर युवाओं से जुड़ने के लिए सोशल मीडिया का बेहतर तरीके से उपयोग करना चाहिए.

ऊपर उद्धृत पहले स्रोत ने कहा, “पीएम ने कहा कि सभी को अपने मंत्रालयों के काम को और अधिक आक्रामक तरीके से प्रचारित और प्रसारित करना चाहिए और संबंधित मंत्रालयों की 12 प्रमुख उपलब्धियों और योजनाओं का एक कैलेंडर भी बनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि विपक्ष सरकार को निशाना बनाना जारी रखेगा लेकिन उन्हें ध्यान केंद्रित करने और लोगों के लिए काम करने की जरूरत है.”

ऊपर उद्धृत पहले मंत्री के अनुसार, प्रधानमंत्री ने इस तथ्य पर जोर दिया कि सरकार ने पिछले नौ वर्षों में बहुत काम किया है और विकास किया है. जब से मोदी प्रधानमंत्री बने हैं और इस बात को सामने लाया जाना चाहिए और जनता को इस बारे में बताया जाना चाहिए.

(संपादन: कृष्ण मुरारी)

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: मणिपुर में कुकी समुदाय के मेडिकल स्टूडेंट्स ने मजबूरन छोड़ी पढ़ाई, घाटी के कॉलेजों में लौटने से भी डर


 

share & View comments