ईरान ने अमेरिका से इसका बदला लेने का संकल्प लिया, लेकिन उसने बैलिस्टिक मिसाइलों से मुख्यतः इजरायल को ही निशाना बनाया. इजरायल ने भी परमाणु अड्डों और सैन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर को निशाना बनाते हुए हवाई हमले लगातार जारी रखे.
कानून के अस्पष्ट दायरे (ग्रे ज़ोन) में काम करते हुए ये जासूस पर्दे के पीछे रहकर काम करते हैं — जैसे कि लापता लोगों को ट्रैक करना, छिपी हुई संपत्तियों का पता लगाना और ऐसे सबूत इकट्ठा करना जो अक्सर अदालतों में काम आते हैं.