scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीतिविपक्षी दलों की बैठक के लिए शरद पवार पटना रवाना होने से पहले बोले- बैठक में ‘मणिपुर मुद्दे’ को उठाएंगे

विपक्षी दलों की बैठक के लिए शरद पवार पटना रवाना होने से पहले बोले- बैठक में ‘मणिपुर मुद्दे’ को उठाएंगे

विपक्षी दलों की बैठक के लिए अधिकतर विपक्षी पार्टियों के नेता पटना पहुंच चुके हैं. आज मुख्यमंत्री आवास में बैठक होगी जिसमें 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार की जाएगी.

Text Size:

पटना: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने कहा कि बिहार के पटना में होने वाली विपक्षी नेताओं की बैठक में वह “मणिपुर मुद्दे पर भी चर्चा करेंगे.” आज पटना में विपक्षी दलों की बैठक होने वाली है. 

पवार, जो अपनी बेटी सुप्रिया सुले के साथ थे, ने आगे कहा कि “वे देश के कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने और भविष्य की कार्रवाई को लेकर बैठक में शामिल होने जा रहे हैं.” पवार के अलावा महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे और सांसद संजय राउत भी विपक्षी नेताओं की बैठक में शामिल होने के लिए बिहार के पटना पहुंचे हैं. 

कई विपक्षी दलों के नेता इस महत्वपूर्ण बैठक से पहले ही गुरुवार को पटना पहुंच चुके थे, जिसका उद्देश्य 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए एकता बनाना है. 

यह बैठक बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल (यूनाइटेड) के नेता नीतीश कुमार ने बुलाई है और इसमें भाजपा के विरोधी दलों के नेता शामिल होंगे. बैठक से पहले पटना पहुंचने वाले नेताओं में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती शामिल थे.

पटना पहुंचने पर ममता बनर्जी ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के संरक्षक और बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव और उनके बेटे और राज्य के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मुलाकात की. उन्होंने कहा, “लालू प्रसाद यादव जी से मिलना अद्भुत था. वह एक वरिष्ठ नेता हैं. दुर्भाग्य से, वह इतने दिनों तक जेल में रहे और फिर लंबे समय तक अस्पताल में भर्ती रहे. उन्हें देखकर अच्छा लगा. मैं इसका विवरण साझा नहीं कर सकता. अभी हम मिल रहे हैं. मैं बस इतना कह सकती हूं कि हम यहां एक परिवार की तरह सामूहिक रूप से लड़ने के लिए आए हैं.”

राजद सुप्रीमो से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने पटना सर्किट हाउस में नीतीश कुमार से मुलाकात की. केजरीवाल और मान ने भी नीतीश कुमार से मुलाकात की. रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा कि पूर्व निर्धारित पारिवारिक कार्यक्रम के कारण वह बैठक में शामिल हो सकेंगे.


यह भी पढ़ें: विपक्षी दलों की बैठक के लिए तैयार पटना, 2024 में BJP को हराने के लिए बनेगी रणनीति, विपक्ष का होगा जुटान


 

share & View comments