scorecardresearch
Friday, 3 May, 2024
होमराजनीतिविपक्षी दलों की बैठक के लिए तैयार पटना, 2024 में BJP को हराने के लिए बनेगी रणनीति, विपक्ष का होगा जुटान

विपक्षी दलों की बैठक के लिए तैयार पटना, 2024 में BJP को हराने के लिए बनेगी रणनीति, विपक्ष का होगा जुटान

बैठक में शामिल होने कई विपक्षी नेता पटना पहुंच चुके हैं. आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पटना पहुंचेंगे. बैठक दिन के 11 बजे से सीएम आवास में होगी.

Text Size:

पटना: 2024 के लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से मुकाबला करने की रणनीति बनाने के लिए देश भर के विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक आज पटना में होगी. बैठक 11 बजे से एक अणे मार्ग स्थित सीएम आवास पर होगी.

यह बैठक बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल (यूनाइटेड) के नेता नीतीश कुमार ने बुलाई है और इसमें भाजपा के विरोधी दलों के नेता शामिल होंगे.

बैठक के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती आदि पटना पहुंच चुकी हैं.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे आज पटना पहुंचने की उम्मीद है.

पटना पहुंचने पर ममता बनर्जी ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के संरक्षक और बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव और उनके बेटे और राज्य के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मुलाकात की.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उन्होंने इसके बाद कहा, “लालू प्रसाद यादव जी से मिलना अद्भुत था. वह एक वरिष्ठ नेता हैं. दुर्भाग्य से, वह इतने दिनों तक जेल में रहे और फिर लंबे समय तक अस्पताल में भर्ती रहे. उन्हें देखकर अच्छा लगा.”

राजद सुप्रीमो से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने पटना सर्किट हाउस में सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की. केजरीवाल और मान ने भी नीतीश कुमार से मुलाकात की.

इस बैठक पर बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने व्यंग्यात्मक टिप्पणी करते हुए कहा, “दिल मिले या ना मिले, हाथ मिलाते रहिए.”

मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीटें हैं और यह चुनावी सफलता की कुंजी हैं, लेकिन विपक्षी दल अपने उद्देश्यों के प्रति गंभीर नहीं दिख रहे हैं.

बैठक को लेकर विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि “भ्रष्टाचार” के आरोपी सभी विपक्षी नेता अगले साल लोकसभा चुनाव के बाद गिरफ्तारी के डर से एक साथ आ गए हैं. 

उन्होंने कहा, ”जिस पार्टी (राजद) के पास लोकसभा में एक भी सीट नहीं है, वह 303 सीटों वाली पार्टी (भाजपा) को चुनौती दे रही है, बिहार 40 में से 40 लोकसभा सीटें पीएम मोदी को देगा.”

केजरीवाल ने विपक्षी नेताओं को पत्र लिखकर 23 जून की बैठक में दिल्ली में सेवाओं के नियंत्रण पर केंद्र के अध्यादेश पर चर्चा करने का आग्रह किया. हालांकि, ऐसी पहली बैठक में राज्य-विशिष्ट मुद्दों पर चर्चा नहीं की जा सकती है.

आम आदमी पार्टी के इस सुझाव पर कांग्रेस में कुछ बेचैनी है कि विपक्षी नेता केंद्र के अध्यादेश पर अपनी स्थिति स्पष्ट करें.

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राकांपा प्रमुख शरद पवार और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे उन नेताओं में शामिल हैं जिनके बैठक में शामिल होने की उम्मीद है.

विपक्ष ने अपनी बैठक के लिए पटना को चुना क्योंकि यह 1974 में जयप्रकाश नारायण के संपूर्ण क्रांति के आह्वान का प्रतिनिधित्व करता है जिसने इंदिरा गांधी की बहुमत सरकार को गिरा दिया था.


यह भी पढ़ें: कांग्रेस-आप के बीच गठबंधन संभव नहीं, ‘मिशन-24’ में शामिल पार्टियों को ध्यान से आगे का रास्ता तय करना चाहिए


 

share & View comments