scorecardresearch
Saturday, 20 April, 2024
होमराजनीतिबिहार में RJD, बंगाल में बाबुल और शत्रुघ्न सिन्हा की जीत, चार राज्यों की सभी 5 सीटों पर BJP को झटका

बिहार में RJD, बंगाल में बाबुल और शत्रुघ्न सिन्हा की जीत, चार राज्यों की सभी 5 सीटों पर BJP को झटका

शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल ने हार स्वीकार करते हुए कहा कि जरूर कुछ कमी रह गई इसलिए ये परिणाम आ रहे हैं लेकिन हम इस कमी को सुधारेंगे.

Text Size:

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की एक लोकसभा सीट समेत देश की चार अन्य विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों में भारतीय जनता पार्टी का प्रदर्शन काफी खराब रहा. भाजपा को बंगाल की एक लोकसभा सीट और एक विधानसभा सीट गंवानी पड़ी है.

बंगाल के आसनसोल लोकसभा सीट से फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा और बालीगंज से बाबुल सुप्रियो की जीत हुई है. शत्रुघ्न सिन्हा को आसनसोल लोकसभा सीट पर 56 प्रतिशत से ज्यादा वोट मिले हैं.

शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल ने हार स्वीकार करते हुए कहा कि जरूर कुछ कमी रह गई इसलिए ये परिणाम आ रहे हैं लेकिन हम इस कमी को सुधारेंगे.

सिन्हा को जीत की बधाई देते हुए उन्होंने कहा, ‘ये जनता का फैसला है जिसका हम स्वागत करेंगे.’ पॉल ने पुलिस, प्रशासन और चुनाव आयोग से मांग की कि नतीजों के बाद राज्य में किसी तरह की हिंसा नहीं होनी चाहिए.

तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पॉल ने कहा, ‘हिंसा तो अभी भी होगी क्योंकि तृणमूल का मतलब है ही हिंसा.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

टीएमसी के उपाध्यक्ष यशवंत सिन्हा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘इन उपचुनावों के नतीजों में एक बात गौर करने की है कि भाजपा सभी जगह हारी है वो भी भारी अंतर से.ट

उन्होंने तंज करते हुए सवाल किया, ‘अगर भाजपा जीत जाती तो वो नरेंद्र मोदी की व्यक्तिगत जीत होती लेकिन अब ये किसकी हार है?’


यह भी पढ़ें: ‘विश्व गुरु’ आईने में अपना चेहरा देखें: दंगों और बुलडोजर से भारत की प्रतिष्ठा नहीं बढ़ेगी


‘टीएमसी के लिए 10 गोल करूंगा’

बालीगंज विधानसभा सीट से जीतने वाले तृणमूल कांग्रेस नेता बाबुल सुप्रियो ने कहा, ‘मैं जिस पार्टी में रहता हूं, उस पार्टी के लिए जान भी देता हूं. मुझे यह साबित करने की जरूरत नहीं.’

उन्होंने कहा, ‘पहले मैंने भाजपा के लिए 2 गोल किए, अब मैं टीएमसी के लिए 10 गोल करूंगा.’ सुप्रियो ने कहा कि 20 हजार से ज्यादा वोटों से मिली जीत को मैं ममता बनर्जी और टीएमसी संगठन को समर्पित करता हूं.

टीएमसी की जीत पर ममता बनर्जी ने ट्वीट कर आसनसोल और बॉलीगंज की जनता को शुक्रिया कहा. उन्होंने कहा कि हमारी मां-माटी-मानुष संगठन को ये जनता का आशीर्वाद है.

12 अप्रैल को हुए मतदान में आसनसोल में 64.03 प्रतिशत मतदान हुआ तो वहीं बालीगंज विधानसभा क्षेत्र में 41 प्रतिशत मतदान हुआ था.


यह भी पढ़ें: ‘भारतीय मुस्लिमों पर हमले’: रामनवमी पर हुई हिंसा को लेकर उर्दू प्रेस का क्या रहा नज़रिया


बिहार में राजद ने जीती बोचहां सीट, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में भाजपा पीछे

बिहार के बोचहां विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवाद अमर पासवान की जीत हुई है. भाजपा उम्मीदवार बेबी कुमारी को पासवान के 82,562 वोटों के मुकाबले 45,909 मत मिले.

जीत पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा, ‘बोचहां के जनता मालिकों को हार्दिक धन्यवाद. विधानसभा उपचुनाव में बेरोजगारी, महंगाई एवं बदहाल शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि व विधि व्यवस्था से त्रस्त जनता ने डबल इंजन सरकार तथा अवसरवादी एनडीए ठगबंधन में शामिल 4 दलों की जनविरोधी नीतियों व अहंकार को अकेले परास्त करने का न्यायप्रिय कार्य किया है.’

बोचहां सीट पर हुए उपचुनाव में 59.20 प्रतिशत मतदान हुआ था. मुकेश साहनी की पार्टी विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के टिकट पर जीते मुसाफिर पासवान के निधन के बाद ये सीट खाली हुई थी.

छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में भी भारतीय जनता पार्टी को नुकसान होता दिख रहा है. महाराष्ट्र की कोल्हापुर नार्थ सीट से कांग्रेस के जाधव जयश्री चंद्रकांत भाजपा उम्मीदवार सत्यजीत कदम से काफी आगे चल रहे हैं.

वहीं छत्तीसगढ़ की खैरागढ़ विधानसभा सीट पर भी कांग्रेस की यशोदा वर्मा भाजपा उम्मीदवार कोमल जंघेल से काफी आगे चल रही हैं.


यह भी पढ़ें: ओवैसी से तुलना करने पर राज ठाकरे की MNS ने संजय राउत से ‘अपना लाउडस्पीकर बंद करने’ को कहा


 

share & View comments