नई दिल्ली: चुनावी राज्य राजस्थान में प्रचार के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस शासित सरकार पर निशाना साधा. प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि राज्य ने अपने पिछले पांच वर्षों के शासन के दौरान ऐसी कोई सरकार नहीं देखी है जिसने महिलाओं के खिलाफ वर्तमान सरकार की तुलना में अधिक “अत्याचार” किया हो.
अपनी रैलियों के दौरान उन्हें “गाली देने” के लिए कांग्रेस नेताओं पर बरसते हुए, पीएम मोदी ने कहा कि कई लोग भारतीय जनता पार्टी की “ताकत” से “अनजान” थे.
उन्होंने आगे कहा कि, “हमारी बेटियों, बहनों और माताओं ने जिस तरह से भाजपा का झंडा उठाया है, वह काबिले तारीफ है. यह मैंने पूरे प्रदेश में देखा है. राजस्थान में महिलाएं एक पल के लिए भी कांग्रेस को बर्दाश्त करने के लिए तैयार नहीं हैं.”
पीएम मोदी 25 नवंबर को मतदान के लिए राजस्थान के अपने तूफानी दौरे के दौरान देवगढ़ में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित कर रहे थे.
पीएम ने कांग्रेस नेताओं पर पार्टी द्वारा चुनावी राज्यों में अपनी रैलियों में पीएम मोदी को “गाली देने” का आरोप लगाए जाने का जिक्र करते हुए कहा कि, “ऐसे कई लोग हैं जो भाजपा की ताकत से अनजान हैं. उन्हें लगता है कि अगर वे मोदी को गाली देंगे तो उनका काम हो जाएगा, लेकिन वे नहीं जानते कि भाजपा हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं के खून और पसीने से बनी है.”
प्रधानमंत्री ने कहा, “राजस्थान की महिलाएं अपने घर के काम-काज छोड़कर अपना भविष्य तय करने के लिए यहां आई हैं.” भीड़ ने तालियां बजाईं.
राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.
200 विधानसभा सीटों में से 199 सीटों पर 25 नवंबर को चुनाव होगा, क्योंकि करणपुर निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कूनर के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था.
2018 में, कांग्रेस ने 99 सीटें जीतीं, जबकि भाजपा ने 73 सीटें जीतीं. जिसके बाद गहलोत ने बसपा विधायकों और निर्दलीय विधायकों के समर्थन से सीएम पद संभाला.
यह भी पढ़ें: ‘राजस्थान के योगी हैं’, तिजारा सीट से चुनाव लड़ रहे बालकनाथ बोले: यहां मुकाबला भारत-पाकिस्तान मैच की तरह