नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर मंगलवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जब सच बोलने की सजा मिले, तो साफ है कि सत्ता झूठ की है.
राष्ट्रीय प्रेस दिवस हर साल 16 नवंबर को मनाया जाता है.
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘जब सच बोलने पर सज़ा मिले, तो साफ़ है कि सत्ता झूठ की है.’
उन्होंने एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें त्रिपुरा समेत कई स्थानों पर पत्रकारों की गिरफ्तारी और उनपर हमले का उल्लेख किया गया है.
जब सच बोलने पर सज़ा मिले तो साफ़ है कि सत्ता झूठ की है।
When there’s punishment for speaking the truth, it’s clear that falsehood is in power. #NationalPressDay pic.twitter.com/EGuWgqhJGy
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 16, 2021
सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को कहा कि मीडिया एक निगरानी संस्था है और इसकी भारत के जीवंत लोकतंत्र में महत्वपूर्ण भूमिका है.
राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर अपने वीडियो संदेश में ठाकुर ने मीडिया से फर्जी खबरों की समस्या से पार पाने का आह्वान किया.
ठाकुर ने कहा, ‘राष्ट्रीय प्रेस दिवस भारत के नागरिकों के महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाने में मीडिया और प्रेस की भूमिका को प्रतिबिंबित करने का दिन है. मीडिया एक निगरानी संस्था है और भारत के जीवंत लोकतंत्र में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है.’
मंत्री ने कहा, ‘इस दिन, मैं मीडिया के अपने मित्रों से आह्वान करता हूं कि वे फर्जी खबरें और फर्जी विमर्श के खतरे पर काबू पाने के लिए सभी प्रयास करें. सरकार ने अपनी तरफ से कुछ उपाय किए हैं, जैसे पत्र सूचना ब्यूरो में फैक्ट चैक (तथ्यों की जांच) इकाई स्थापित करना, जिसे लोकप्रियता मिली है.’
मीडिया बिरादरी को बधाई देते हुए, ठाकुर ने कहा कि सरकार ने नागरिक केंद्रित संचार पर ध्यान केंद्रित किया है, जिसे वे विभिन्न मंचों के माध्यम से समझते हैं, चाहे वह टीवी समाचार हो, रेडियो, सोशल मीडिया या ऑनलाइन-डिजिटल मीडिया हो।
उन्होंने कहा, ‘यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि हम फर्जी खबर और फर्जी विमर्श के खिलाफ काम करें. जैसा कि हम भारत की आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं और अगले 25 वर्षों की ओर देख रहे हैं. आइए हम मिलकर हर भारतीय के सपने को साकार करने के लिए काम करें.’
My best wishes to the media fraternity on #NationalPressDay today.
My full remarks?? pic.twitter.com/oatvVDMW4z
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) November 16, 2021
यह भी पढ़े: प्रियंका का BJP पर हमला, बोलीं -PM मोदी की रैली में भीड़ जुटाने के लिए UP सरकार करोड़ों खर्च कर रही