scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीतिपंजाब कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी, सिद्धू अमृतसर और CM चन्नी को चमकौर साहिब से उतारा

पंजाब कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी, सिद्धू अमृतसर और CM चन्नी को चमकौर साहिब से उतारा

पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य प्रताप सिंह बाजवा कादियान से चुनाव लड़ेंगे.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को 86 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की, जिसमें मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर रंधावा और ओ पी सोनी समेत कई वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल हैं.

इसके मुताबिक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर पूर्व से लड़ेंगे। बता दें कि पंजाब में सभी 117 सीटों पर 14 फरवरी को मतदान होगा। 10 मार्च को नतीजे आएंगे.

पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के अनुसार, मुख्यमंत्री चन्नी चमकौर साहिब से एक बार फिर चुनाव लड़ेंगे. सिद्धू अपनी वर्तमान सीट अमृतसर पूर्व, रंधावा अपनी वर्तमान सीट डेरा बाबा नानक और सोनी भी अपने मौजूदा क्षेत्र अमृतसर मध्य से ही चुनाव लड़ेंगे.

इसके अलावा हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुईं एक्टर सोनू सूद की बहन मालविका सूद मोगा से चुनाव लड़ेंगी। कैदान सीट से प्रताप सिंह बाजवा चुनावी मैदान में उतरेंगे.

पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य प्रताप सिंह बाजवा कादियान से चुनाव लड़ेंगे.

हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुईं मालविका सूद मोगा से पार्टी की उम्मीदवार होंगी. वह अभिनेता सोनू सूद की बहन हैं.

गौरतलब है कि पंजाब की सभी 117 विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है.


यह भी पढ़ें- गोरखपुर से चुनाव लड़ेंगे योगी आदित्यनाथ, UP में BJP ने 50% से ज्यादा OBC-दलितों को मैदान में उतारा


share & View comments