scorecardresearch
Wednesday, 25 December, 2024
होमराजनीतिसत्ता पर वो शक्तियां काबिज़ हैं जिनसे आज़ादी के वक्त लड़ाई लड़ी थी: प्रियंका गांधी

सत्ता पर वो शक्तियां काबिज़ हैं जिनसे आज़ादी के वक्त लड़ाई लड़ी थी: प्रियंका गांधी

प्रियंका ने कहा कि भाजपा संविधान के खिलाफ कानून बनाती है और फिर विरोध करने वालों का दमन करती है.

Text Size:

लखनऊ: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने केन्द्र और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार की तुलना ब्रिटिश हुकूमत से करते हुए शनिवार को कहा कि आज देश में वही शक्तियां सत्ता पर काबिज हैं जिनसे हम आजादी के वक्त लड़े थे.

कांग्रेस के 135वें स्थापना दिवस पर यहां आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा, ‘आज देश संकट में है. देश के कोने-कोने से सरकार विरोधी स्वर उठ रहे हैं मगर सरकार दमन और भय से उन्हें दबाना चाहती है. जब-जब ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है, कांग्रेस उठकर चुनौती स्वीकार करती है. हमारे दिल में हिंसा और डर की कोई जगह नहीं है.’

उन्होंने परोक्ष रूप से भाजपा की तुलना ब्रिटिश हुकूमत से करते हुए उस पर समाज में फूट डालने और जनता की आवाज को दबाने का आरोप लगाया और कहा ‘आज देश में वही शक्तियां सरकार में हैं जिनसे हमारा ऐतिहासिक टकराव रहा है. हम आज भी उसी विचारधारा से लड़ रहे हैं जिससे आजादी के वक्त लड़े थे.’

प्रियंका ने कहा कि भाजपा संविधान के खिलाफ कानून बनाती है और फिर विरोध करने वालों का दमन करती है. उत्तर प्रदेश समेत देश के अनेक हिस्सों में लोगों की हत्या की गयी और जिन्हें नहीं मारा जा सका, उन्हें जेल में डाल दिया गया. उनका कुसूर सिर्फ इतना था कि वे गलत के खिलाफ आवाज उठा रहे थे.

पार्टी कार्यकर्ताओं से जनता की आवाज को डर और हिंसा के बिना उठाने का आह्वान करते हुए कांग्रेस महासचिव ने कहा ‘अगर हम आज आवाज नहीं उठाएंगे तो कायर साबित होंगे.’ उन्होंने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा ‘जो डरता है वह अपने दुश्मन का मुंह या तो हिंसा से बंद करता है या फिर पीछे हट जाता है. भाजपा ने जनता की आवाज को कायरता और हिंसा से दबाया और अब पीछे हट रही है कि हमने एनआरसी पर नहीं बल्कि एनपीआर पर चर्चा की है. देश आपकी कायरता को पहचान रहा है.’

प्रियंका ने कहा कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम में हर धर्म और जाति के लोग शहीद हुए. यहां की मिट्टी में सभी का खून मिला है और इसे कोई अलग नहीं कर सकता.

सुरक्षा घेरा तोड़कर प्रियंका से मिलने पहुंचा कार्यकर्ता

कांग्रेस के स्थापना दिवस पर शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में एक कार्यकर्ता सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से मिलने मंच पर जा पहुंचा.

कांग्रेस राज्य मुख्यालय पर आयोजित स्थापना दिवस समारोह में प्रियंका जब मंच पर बैठी थी तभी गुरमीत सिंह नामक एक कार्यकर्ता प्रियंका का सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए उनसे मिलने के लिए मंच पर जा पहुंचा.

अचानक दौड़ कर पहुंचे गुरमीत को प्रियंका के बगल में बैठे पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू तथा सुरक्षाकर्मियों ने रोकने की कोशिश की, मगर प्रियंका ने कार्यकर्ता का हाथ पकड़कर उसे नीचे धकेले जाने से रोका.

प्रियंका ने सुरक्षाकर्मियों को मना किया और गुरमीत से बात की. इस दौरान कार्यकर्ता ने प्रियंका को प्रतीक चिन्ह भेंट किया.

कानपुर के रहने वाले गुरमीत कांग्रेस के पुराने कार्यकर्ता बताए जाते हैं. इस घटना को प्रियंका की सुरक्षा में चूक के तौर पर भी देखा जा रहा है.

share & View comments