scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमराजनीति‘24 के लिए 26 होने वाले दल’, PM मोदी बोलें- इनका एक ही एजेंडा- न खाता न बही, जो परिवार करे वही सही

‘24 के लिए 26 होने वाले दल’, PM मोदी बोलें- इनका एक ही एजेंडा- न खाता न बही, जो परिवार करे वही सही

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के पोर्ट ब्लेयर में वीर सावरकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया.

Text Size:

नई दिल्ली: बेंगलूरु में विपक्षी एकता के लिए महाजुटान हुआ है. इस बैठक में सोनिया गांधी सहित ममता बनर्जी, नीतीश कुमार, लालू यादव, शरद पवार सहित कई नेता मौजूद हैं. विपक्षी एकता की इस बैठक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एकबार फिर कहा कि कुछ भी कर लीजिए लेकिन देश की जनता ने तय कर लिया है कि 2024 में एकबार फिर हमारी ही सरकार होगी.

पीएम ने कहा, ” पिछले 9 वर्षों में हमने न केवल पुरानी सरकारों की गलतियों को सुधारा है, बल्कि लोगों को नई सुविधाएं और रास्ते भी दिए हैं. भारत में विकास का एक नया मॉडल विकसित हुआ है. यह ‘सबका साथ, सबका विकास’ का मॉडल है.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के पोर्ट ब्लेयर में वीर सावरकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया. उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन किया.

उन्होने कहा, “अब नया टर्मिनल बनने के बाद इस एयरपोर्ट पर हर रोज करीब 11 हजार पर्यटकों को हैंडल करने की क्षमता बन गई है.” नई व्यवस्था में अब एयरपोर्ट पर एक साथ 10 विमान भी खड़े हो पाएंगे, यानी यहां के लिए नई फ्लाइट्स के लिए भी रास्ता खुल गया है.

इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर तंज कसते हुए कहा, “24 के लिए 26 होने वाले दलों पर यह फिट बैठता है कि वह कोई और गाना गा रहे हैं लेकिन सच्चाई कुछ और है. लेबल कोई और है और प्रोडक्ट अलग.”

प्रधानमंत्री ने कहा कि “उनकी दुकान में जातिवाद और भ्रष्टाचार का जहर जरूर मिलेगा.”

विपक्षी दलों पर पीएम मोदी का कटाक्ष

इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर हमला बोला, उन्होने कहा “लंबे समय तक भारत में विकास का दायरा कुछ दलों की स्वार्थ भरी राजनीति के कारण देश के दूर दराज वाले इलाकों तक पहुंचा ही नहीं. ये दल उन्हीं कामों को प्राथमिकता देते थे जिसमें इनका खुद का भला हो इनके परिवार का भला हो, नतीजा ये हुआ कि जो आदिवासी क्षेत्र और द्वीप हैं. वहां की जनता विकास से वंचित रही, विकास के लिए तरसती रही.”

विपक्षी दलों की हो रहीं दूसरी बैठक पर पीएम मोदी ने कटाक्ष किया और कहा, “2024 के लिए देश के लोगों ने हमारी सरकार वापस लाने का मन बना लिया है. ऐसे में भारत की बदहाली के जिम्मेदार कुछ लोग अपनी दुकान खोलकर बैठ गए हैं. इन्हें देखकर मुझे एक कविता याद आती है, “गायित कुछ है, हाल कुछ है, लेकिन कुछ है माल कुछ है”. 24 के लिए 26 होने वाले दलों पर ये फिट बैठता है.”

उन्होंने एकबार फिर कांग्रेस का नाम लिए बिना परिवारवाली पार्टियों पर तंज कसते हुए कहा, “आजादी के 75 वर्षों में हमारा भारत कहीं से कहीं पहुंच सकता था. हम भारतीयों के सामर्थ्य में कभी कोई कमी नहीं रही है. लेकिन सामान्य भारतीय के इस सामर्थ्य के साथ भ्रष्टाचारी और परिवारवादी पार्टियों ने अन्याय किया.”

विपक्षियों पर हमला करते हुए इनकी एक ही विचारधारा और एजेंडा है- अपना परिवार बचाओ, परिवार के लिए भ्रष्टाचार बढ़ाओ. इनका कॉमन मिनिमम प्रोग्राम है- देश का विकास रोकना, अपने कुशासन पर पर्दा डालने और अपने भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्रवाई को रोकना.”

लगातार विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी, “ये जो जमात इकट्ठी हुई है, उनके कुनबे में बड़े से बड़े घोटालों पर, अपराधों पर इनकी जुबान बंद हो जाती है.” जब किसी एक राज्य में इनके कुशासन की पोल खुलती है, तो दूसरे राज्यों के ये लोग फौरन उसके बचाव में तर्क देने लगते हैं.

आगे बोले, “कहीं बाढ़ घोटाला होता है, किसी का अपहरण होता है तो कुनबे के सारे लोग चुप हो जाते हैं. कुछ दिन पहले ही पश्चिम बंगाल में हुए पंचायत चुनाव में सरेआम हिंसा हुई, लगातार खून-खराबा हो रहा है, इस पर भी इन सबकी बोलती बंद है.”

लगभग 710 करोड़ रुपये की लागत से बनी नई इंटीग्रेटेड टर्मिनल बिल्डिंग के उद्घाटन से द्वीप की कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा. लगभग 40,800 वर्ग मीटर के कुल निर्मित क्षेत्र के साथ, नया टर्मिनल भवन सालाना लगभग 50 लाख यात्रियों को संभालने में सक्षम होगा.


यह भी पढ़ें: विपक्षी दलों की बैठक में JD(S) को नहीं मिला न्यौता, कांग्रेस ने कहा- जिनमें लड़ने का साहस है वह आएंगे


 

share & View comments