scorecardresearch
Monday, 25 November, 2024
होमराजनीतिPM Modi बोले- मैं किसी परिवार के खिलाफ नहीं हूं, मुझे लोकतंत्र की चिंता है

PM Modi बोले- मैं किसी परिवार के खिलाफ नहीं हूं, मुझे लोकतंत्र की चिंता है

पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा पर विश्वास, भाजपा की नीति, भाजपा के निर्णयों पर जनता अपार विश्वास की मुहर लगाई है. पहले जनता अपने अधिकार के लिए बिजली, पानी के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटती थी.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भाजपा को मिली चार राज्यों में जीत के पार्टी मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी की नीति, नीयत, लाभार्थी वर्ग डिलीवरी पार्टी की जीत तय की है.

पीएम मोदी ने कहा कि पार्टी के हर कार्यकर्ता के अथक परिश्रम से एनडीए के लिए जीत का चौका लगा है. उन्होंने कहा यूपी दूसरी बार सीएम बनाने का रिकार्ड बनाया है. 10 साल तक सत्ता में रहने के बाद भी बीजेपी की सीटें बढ़ी हैं. एक सीमा से सटा पहाड़ी राज्य एक समुद्र से सटा राज्य गोवा जहां भाजपा को आशीर्वाद मिला है.

पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा पर विश्वास, भाजपा की नीति, भाजपा के निर्णयों पर जनता अपार विश्वास की मुहर लगाई है. पहले जनता अपने अधिकार के लिए बिजली, पानी के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटती थी.

मोदी ने कहा है देश के गरीब के नाम पर घोषणाएं बहुत हुई हैं, हक देने की बात कही लेकिन भाजपा ने इसे बिना किसी परेशानी लोगों को दिया है.

‘बीते वर्षों में हमने गवर्नेंस और डिलीवरी को बेहतर किया है. पारदर्शिता लाई है. मैं गरीब का हक उस तक पहुंचाए बिना चैन से बैठने वाला इंसान नहीं हूं.’

हम हर गरीब तक योजनाएं पहुंचाएंगे, हर लाभार्थी तक पहुंचेंगे.

पीएम ने कहा कि हमारी बेटियां भाजपा की जीत की साक्षी बनी हैं. जब गुजरात में था कोटि, कोटि माताओं का, स्त्री शक्ति का आशिर्वाद मिला हैं. महिलाएं निरंतर भाजपा पर विश्वास कर रही हैं.

2017, 2019 के नतीजे देखें तो विकासवाद की राजनीति की है, जातिवाद की नहीं. यूपी के लोगों ने यह सबक इन लोगों को (पार्टियों) सबक दिया है. जाति का हाथ लोगों को जोड़ने के लिए होना चाहिए, तोड़ने के लिए नहीं.

मोदी ने कहा कि आज चुनाव के नतीजे जो भाजपा के पक्ष में एकतरफा आए हैं, उसकी विजय यात्रा के क्रम में इतनी बड़ी संख्या में आप सब लोग आए हैं. भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से मैं प्रधानमंत्री जी का स्वागत करता हूं, अभिनंदन करता हूं.’

‘आज जो नतीजे आए हैं, जिसमें एकतरफा चार राज्यों की जनता का आशीर्वाद हमें मिला है. इसमें जो योगदान भारत की जनता ने किया है, वो बताता है कि प्रधानमंत्री जी द्वारा चलाए गए कार्यक्रम, उनके द्वारा चलाई गई नीतियों पर जनता ने मुहर लगाई है.’

आज जहां हम चार राज्यों में अपने बहुमत के साथ सरकार बनाने के लिए खड़े हैं. वहीं कल असम म्युनिसिपल बोर्ड के जो नतीजे आएं हैं वहां 80 म्युनिसिपल बोर्ड में से 77 भाजपा ने जीते हैं. आज वहां मझोली में उपचुनाव भी था, वह सीट भी भाजपा ने प्रचंड बहुमत से जीती है.


यह भी पढ़ें: कैप्टन अमरिंदर, सिद्धू, चन्नी, बादल, धामी, हरीश रावत समेत दिग्गजों ने गंवाई अपनी सीट


पीएम ने कहा कि आज उत्साह का दिन है, उत्सव का दिन है. ये उत्सव भारत के लोकतंत्र के लिए है. मैं इन चुनावों में हिस्सा लेने वाले सभी मतदाताओं को बहुत-बहुत बधाई देता हूं. उनके निर्णय के लिए मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं.

यूपी ने देश को अनेक प्रधानमंत्री दिए हैं, लेकिन 5 साल का कार्यकाल पूरा करने वाले मुख्यमंत्री के दोबारा चुने जाने का ये पहला उदाहरण है. यूपी में 37 साल बाद कोई सरकार लगातार दूसरी बार आई है.

उन्होंने कहा कि तीन राज्य यूपी, गोवा और मणिपुर में सरकार में होने के बावजूद भाजपा के वोट शेयर में वृद्धि हुई है. गोवा में सारे एग्जिट पोल गलत निकल गए और वहां की जनता ने तीसरी बार सेवा करने का मौका दिया है.

मोदी ने कहा कि सीमा से सटा एक पहाड़ी राज्य, एक समुद्र तटीय राज्य, मां गंगा का विशेष आशीर्वाद प्राप्त एक राज्य और पूर्वोत्तर सीमा पर एक राज्य, भाजपा को चारों दिशाओं से आशीर्वाद मिला है.

पीएम ने कहा कि इन राज्यों की चुनौतियों भिन्न हैं, सबकी विकास यात्रा का मार्ग भिन्न है, लेकिन सबको जो बात एक सूत्र में पिरो रही है, वो है- भाजपा पर विश्वास, भाजपा की नीति, भाजपा की नीयत और भाजपा के निर्णयों पर अपार विश्वास.

प्रधानमंत्री ने कहा कि गरीबों के नाम पर घोषणाएं बहुत बनी, योजनाएं बहुत बनी, लेकिन जिस गरीब का उस पर हक था, वो हक उसे बिना परेशानी के मिले, उसके लिए गुड गवर्नेंस और डिलीवरी का बड़ा महत्व होता है. भाजपा इस बात को समझती है.

कुछ लोग ये कहकर यूपी को बदनाम करते हैं कि यहां के चुनाव में तो जाति ही चलती है. 2014 के चुनाव नतीजे देखें, 2017, 2019 के नतीजे देखें और अब फिर 2022 में भी देख रहे हैं, हर बार यूपी के लोगों ने विकासवाद की राजनीति को ही चुना है.

‘मैं आज ये भी कहूंगा कि 2019 के चुनाव नतीजों के बाद, कुछ पॉलिटिकल ज्ञानियों ने कहा था कि 2017 के नतीजों ने 2019 के नतीजे तय कर दिए. मैं मानता हूं इस बार भी वो यही कहेंगे कि 2022 के नतीजों ने 2024 के नतीजे तय कर दिए.’

‘मैं आज पंजाब के भाजपा कार्यकर्ताओं की भी विशेष प्रशंसा करूंगा. उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में जिस प्रकार पार्टी का झंडा बुलंद किया है, वो आने वाले समय में पंजाब में भाजपा की और देश की मजबूती को एक अहम स्थान के रूप में विकसित करेंगे.’

‘सीमावर्ती राज्य होने के नाते, पंजाब को अलगाववादी राजनीति से सतर्क रखने के कार्य को भाजपा का कार्यकर्ता जान की बाजी लगाकर भी करता रहेगा. आने वाले 5 सालों में भाजपा का हर कार्यकर्ता वहां इस दायित्व को जोर शोर से निभाने वाले हैं, ये विश्वास मैं आज पंजाब की जनता को देना चाहता हूं.’

उन्होंने कहा कि इस वैश्विक संदर्भ में, इन कठिनाइयों के बीच इस बार के बजट पर नजर डालें तो एक विश्वास पैदा होता है कि देश आत्मनिर्भर भारत अभियान के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है. इस भावना को इस बार के बजट से और ऊर्जा मिली है.

पीएम ने कहा कि वैक्सीनेशन के हमारे प्रयासों की दुनिया प्रशंसा कर रही है लेकिन इस पवित्र कार्य पर, भारत की वैक्सीन पर सवाल उठाए गए. दुर्भाग्य की बात है कि जब यूक्रेन में हजारों भारतीय छात्र, भारतीय नागरिक फंसे हुए थे, तब भी देश का मनोबल तोड़ने की बातें हो रहीं थीं.

प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘इन चुनावों में मैंने लगातार हर विषय पर भाजपा का विजन लोगों के सामने रखा. इसके साथ ही जिस बात पर मैंने चिंता जताई थी, वो थी घोर परिवारवाद. मैं किसी परिवार के खिलाफ नहीं हूं, न ही मेरी किसी से व्यक्तिगत दुश्मनी है. मैं लोकतंत्र की चिंता करता हूं.’

मोदी ने कहा, ‘एक न एक दिन ऐसा आएगा जब भारत में परिवारवादी राजनीति का सूर्यास्त देश के नागरिक करके रहेंगे. इस चुनाव में देश के मतदाताओं ने अपनी सूझ-बूझ का परिचय देते हुए, आगे क्या होने वाला है, इसका इशारा कर दिया है.’

‘आज हम देख रहे हैं जो निष्पक्ष संस्थाएं, भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करती हैं, ये लोग और उनका इकोसिस्टम, उन संस्थाओं को बदनाम करने के लिए मैदान में आ जाते हैं. ये देश का दुर्भाग्य है कि घोटालों से घिरे लोग एकजुट होकर, अपने इकोसिस्टम की मदद से, इन संस्थाओं पर दबाव बनाने लगे हैं.’

उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियों को रोकने के लिए ये लोग अपने ईकोसिस्टम के साथ मिलकर नए-नए तरीके खोजते हैं. इन्हें देश की न्यायपालिका पर भी भरोसा नहीं है.

पहले हजारों करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार करो, फिर जांच भी न होने दो, जांच की जाए तो उस पर दबाव बनाओ, ये उन लोगों की प्रवृत्ति है.

‘मैं बनारस का सांसद होने के नाते, मेरे अनुभव से कह सकता हूं, यूपी के लोग ये बात समझ चुके हैं कि जाति को बदनाम करने वालों से, सम्प्रदाय को बदनाम करने वालों से अब दूर रहना है और राज्य के विकास को ही सर्वोच्च प्राथमिकता देनी है.’ यहां से हम दो पटरियों पर एक साथ तेजी से काम करने वाले हैं. एक तरफ गांव, गरीब, छोटे किसान और लघु उद्यमी के कल्याण पर हमारा जोर है.

वहीं दूसरी तरफ देश के संसाधनों, देश की युवा शक्ति को नए अवसर देकर हम आत्मनिर्भरता के मिशन को तेज करना चाहते हैं.


यह भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ बोले- लोगों ने BJP को दोबारा राष्ट्रवाद और सुशासन के लिए वोट किया है


 

share & View comments