scorecardresearch
Monday, 30 December, 2024
होमराजनीतिपीएम मोदी बोले- विपक्ष न फैलाए झूठ और भ्रम, हम थोड़े समय के लिए नहीं आए हैं

पीएम मोदी बोले- विपक्ष न फैलाए झूठ और भ्रम, हम थोड़े समय के लिए नहीं आए हैं

मोदी ने कहा कि नड्डा जी पर ​जितना हक हिमाचल का है, उतना ही बिहार का भी है. इनकी की पढ़ाई- लिखाई बिहार से ही हुई है.

Text Size:

नई दिल्ली: जेपी नड्डा को भारतीय जनता पार्टी का नया अध्यक्ष घोषित किया गया है. नड्डा के चयन के बाद पीएम नरेंद्र मोदी भी भाजपा कार्यालय पहुंचकर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

पीएम ने कहा, ‘हम थोड़े समय के लिए नहीं आए हैं. हमें सदियों तक देश की सेवा करनी है. जिन आशा-आकांक्षाओं के कारण इस दल का जन्म हुआ है, उसे पूरा किए बिना चैन से बैठना नहीं है.’

विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए पीएम ने कहा, जो लोग जनता द्वारा चुनाव में नकारे जा चुके हैं अब वे झूठ और भ्रम को हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं. हाल ही में देश में नागरिकता कानून को लेकर हो रहे प्रदर्शनों की तरफ इशारा करते हुए विपक्ष को निशाने पर लिया लेकिन लोगों का भरोसा डिगा नहीं है. उनका झूठ चलता रहेगा और हम भी आगे बढ़ते रहेंगे.

पीएम ने कहा, प्रारंभ से ही पार्टी का स्वभाव रहा कि हॉरिजेंटली जितना विस्तार हो, वो करेगी और कार्यकर्ता का वर्टिकल विस्तार होता रहे, उसी परंपरा के कारण भाजपा को नई-नई पीढ़ी मिल रही है. जो पार्टी को आगे बढ़ाने में सफल होती है. हम सबके लिए अत्यंत गौरव का विषय है कि राजनीति में जिन आदर्शों और मूल्यों को लेकर हम चले थे, जिन आदर्शों, मूल्यों के लिए 4-5 पीढ़ियां खप गईं, उन्हीं आदर्शों और मूल्यों को लेकर और राष्ट्र की आशा-आकांक्षों को लेकर भाजपा ने अपना विस्तार किया है.

पीएम ने कहा मेरा सौभाग्य रहा है कि यहां बैठे हुए सभी वरिष्ठ जनों के हाथ के नीचे मुझे पार्टी का काम करने का अवसर मिला है. कभी राज्य स्तर पर और कभी राष्ट्रीय स्तर पर इन सबकी अंगुली पकड़कर चलने का मुझे मौका मिला है.  राजनीतिक दलों के लिए चुनाव अब लगातार चलने वाली प्रक्रिया हो गयी है. अकेले में तो सभी दल बोलते हैं कि बार-बार चुनाव ठीक नहीं, लेकिन जब एक सामूहिक फैसला लेना होता है तो हर एक को कुछ न कुछ कठिनाई आती है.

नड्डा पर हिमाचल से ज्यादा बिहार के लोगों का हक: मोदी

पीएम ने अपने संबोधन में कहा, हिमाचल प्रदेश के लोगों को लगता होगा कि हिमाचल का बेटा आज भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना है, लेकिन नड्डा जी पर ​जितना हक हिमाचल का है, उतना ही हक ​बिहार का भी है. नड्डा जी की पढ़ाई- लिखाई बिहार से ही हुई है.

पीएम मोदी ने कहा, भाजपा की दूसरी विशेषता रही है कि पार्टी चले लेकिन लोकतांत्रिक मूल्यों के आधार को मजबूती मिलती रहे.

पीएम ने कहा, संघर्ष और संगठन इन पटरियों पर हमारी पार्टी चलती रही है. देशहित की समस्याओं को लेकर संघर्ष करना, संगठन को बढ़ाना, कार्यकर्ता का विकास करना ये पार्टी का उद्देश्य है लेकिन सत्ता में रहते हुए दल को चलाना ये अपने आप में बड़ी चुनौती होती है. इतने कम समय में भाजपा ने विस्तार भी किया है, जनाकांक्षाओं से खुद को जोड़ा है और समयानुकूल परिवर्तन भी किया है. एक जीती जागती पार्टी, सिर्फ संख्या बल पर बनी हुई नहीं बल्कि जन-सामान्य के दिलों में जगह बनाकर बनी हुई है.

नड्डा के साथ स्कूटर पर घूमकर पार्टी के लिए किया काम : मोदी

पीएम ने कहा, पार्टी के संगठन के काम के दौरान उन्हें जेपी नड्डा के साथ लंबे समय तक काम करने का अनुभव है. कई बार हिमाचल में उनके साथ स्कूटर पर घूम कर पार्टी के लिए काम किया. पीएम ने कहा, ‘मुझे लंबे वक्त तक हिमाचल में काम करने का मौका मिला. मैं पार्टी का जब संगठन देखता था तो नड्डा युवा मोर्चा का काम देखते थे.’

इस अवसर पर पीएम मोदी ने अमित शाह को असाधारण नेता बताते हुए उनकी सराहना भी की. उन्होंने कहा मुझे नहीं लगता कि भाजपा अध्यक्ष के कार्यकाल के रूप में उनके योगदान को शब्दों में व्यक्त किया जा सकता है.

नड्डा के निर्वाचन के दौरान कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई केंद्रीय मंत्री और भाजपा शासित राज्यों के सीएम भी मौजूद थे. नड्डा का कार्यकाल 2022 तक होगा.

गौरतलब है कि, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भाजपा अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल पिछले वर्ष ही खत्म हो गया था, लेकिन लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उनके कार्यकाल को बढ़ाया गया था. नड्डा मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का जिम्मा भी संभाल चुके हैं.

मेरे कठोर स्वभाव के कारण कुछ को परेशानी भी हुई: शाह

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा हम सबके लिए हर्ष, आनंद और गौरव का विषय है कि भाजपा ने एक बार फिर अपनी परंपरा का नेतृत्व करते हुए एक सामान्य कार्यकर्ता के रूप में अपने करिअर की शुरुआत करने वाले जेपी नड्डा को हमारा राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्विरोध चुना है. भारतीय जनता पार्टी समग्र देश कि सभी पार्टियों से इसलिए अलग है क्योंकि ये पार्टी ने तो जात-पात के आधार पर चलती है और न ही वंशवाद के आधार पर चलती है. साढ़े पांच साल तक इस पार्टी के अध्यक्ष के रूप में मुझे भी पार्टी की सेवा करने का अवसर मिला है. इन पांच वर्षों में पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी, देशभर में हमारा संगठनात्मक विस्तार हुए, कई राज्यों में हमने चुनावी सफलता प्राप्त की.

शाह ने कहा साढ़े पांच वर्षों तक मुझे भाजपा का अध्यक्ष के रूप में पार्टी की सेवा करने का मौका मिला है. इन पांच सालों में भाजपा विश्व का सबसे बड़ा दल बना. देशभर में हमारा संगठनात्मक विस्तार हुआ, वहीं कई राज्यों में जीत भी हासिल हुई. जहां हमने सपने में भी नहीं सोचा था कि वहां भी पार्टी ने जीत हासिल की.

शाह ने कहा, भाजपा का एक छोटा सा कार्यकर्ता भी पार्टी अध्यक्ष पर पहुंच सकता है. मेरे अध्यक्ष के कार्यकाल के तौर पर काम करते हुए कुछ गलतियां भी हुई होंगी. मेरे कठोर स्वभाव के कारण कुछ लोगों को परेशानी भी हुई होगी, लेकिन सभी ने मुझे पार्टी को चलाने के लिए पूरा समर्थन किया.

share & View comments