scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमराजनीतिपश्चिम बंगाल में BJP वर्कर की फंदे से लटकी मिली लाश, पार्टी ने लगाया TMC पर आरोप

पश्चिम बंगाल में BJP वर्कर की फंदे से लटकी मिली लाश, पार्टी ने लगाया TMC पर आरोप

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय जनता युवा मोर्चा की स्थानीय समिति के सदस्य शुभ्रज्योति घोष बुधवार को बंचुकमरी क्षेत्र के घाघरा गांव में अपने आवास के पास लटके पाए गए.

Text Size:

अलीपुरद्वार (पश्चिम बंगाल)_ पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले में भारतीय जनता पार्टी की युवा इकाई के नेता का शव बांस के ढांचे से लटका मिला. पुलिस ने यह जानकारी दी.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय जनता युवा मोर्चा की स्थानीय समिति के सदस्य शुभ्रज्योति घोष बुधवार को बंचुकमरी क्षेत्र के घाघरा गांव में अपने आवास के पास लटके पाए गए.

भाजपा ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने उनकी हत्या की हालांकि सत्ताधारी दल ने इस आरोप से इंकार कर दिया है .

भाजपा की राज्य इकाई ने ट्वीट किया, ‘टीएमसी के बदमाशों ने अलीपुरद्वार विधानसभा क्षेत्र के 22 वर्षीय भाजपा कार्यकर्ता शुभ्रज्योति घोष की हत्या कर दी. बंगाल के लोग इसका समुचित जवाब देंगे.’ स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने घटना के विरोध में प्रदर्शन किया और दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर बक्सा फीडर रोड को कुछ देर के लिए बाधित किया.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि भाजयुमो कार्यकर्ता की मौत के कारणों की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि घोष मंगलवार शाम से लापता थे.


यह भी पढ़ेंः मुंबई के बीजेपी नेता का ममता बनर्जी पर आरोप, कहा- राष्ट्रगान का किया अनादर


 

share & View comments