scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमराजनीतिबिहार चुनावबिहार चुनाव के तीसरे चरण में 55.22% मतदान, आंकड़ा बढ़ने की संभावना: चुनाव आयोग

बिहार चुनाव के तीसरे चरण में 55.22% मतदान, आंकड़ा बढ़ने की संभावना: चुनाव आयोग

बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में राज्य की 78 सीटों पर चुनाव हुआ और इस चरण में 1,204 उम्मीदवार मैदान में थे.

Text Size:

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में शनिवार को 55 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ तथा आंकड़ा और बढ़ने की संभावना है.

उप चुनाव आयुक्त चंद्र भूषण कुमार ने पत्रकारों को बताया कि शाम को 55.22 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

उन्होंने बताया कि बाद में रात तक आंकड़ा बढ़ने की संभावना है और मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के करीब है.

बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में राज्य की 78 सीटों पर चुनाव हुआ और इस चरण में 1,204 उम्मीदवार मैदान में थे.

अधिकारियों ने बताया कि सभी 33,782 मतदान केन्द्रों पर सुबह सात बजे मतदान प्रारंभ हुआ था. मतदान के लिए इतनी ही संख्या में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और वीवीपीएटी मशीनें लगाई गई थीं. सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बनाने के लिए अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई थी.


यह भी पढ़ें: पीपुल्स एलायंस फॉर गुपकर डिक्लरेशन का फैसला, जम्मू-कश्मीर में सभी पार्टियां मिलकर लड़ेंगी DDC चुनाव


 

share & View comments