scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमराजनीतिभवानीपुर उपचुनाव के मद्देनजर सांप्रदायिक संदेश फैलाने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

भवानीपुर उपचुनाव के मद्देनजर सांप्रदायिक संदेश फैलाने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि आरोपी नानूर के चरकाल गांव का रहने वाला है और उसे बुधवार रात को गिरफ्तार किया गया. उसके खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है.

Text Size:

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील संदेशों और अश्लील सामग्री को व्हाट्सएप समूहों के जरिए फैलाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि कोलकाता पुलिस की साइबर अपराध शाखा ने कालीघाट के एक निवासी की शिकायत पर यह गिरफ्तारी की. कालीघाट इलाके में ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रहती हैं.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘भवानीपुर उपचुनाव के मद्देनजर कई व्हाट्सएप समूह बनाए गए हैं. इन समूहों के एडमिन के साथ अन्य लोग सांप्रदायिक संदेश पोस्ट करने के लिए इनका इस्तेमाल करते थे. इन समूहों के एडमिन को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कुछ अश्लील सामग्री भी पोस्ट की थी.’

पुलिस ने बताया कि आरोपी नानूर के चरकाल गांव का रहने वाला है और उसे बुधवार रात को गिरफ्तार किया गया. उसके खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है.


यह भी पढ़ें: भारत के सबसे छोटे राज्य गोवा में जीत के लिए BJP और कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत क्यों झोंक रखी है?


 

share & View comments